हाथरस 14 सितंबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के तहत एसओजी टीम और थाना कोतवाली नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो अंतरजनपदीय शातिर वाहन चोरों को दबोच लिया। पुलिस ने इनके कब्जे/निशादेही से 14 चोरी की मोटरसाइकिलें, 6 मोटरसाइकिलों के इंजन व चेसिस, एक 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस की इस बड़ी सफलता का खुलासा शनिवार को किया गया। अभियुक्तों की पहचान मुजाहिद पुत्र इशाक निवासी सराय बरला थाना बरला अलीगढ़ और करन यादव उर्फ छोटे पुत्र महताब सिंह निवासी सिकंदरपुर थाना अकराबाद अलीगढ़ के रूप में हुई।
कैसे चढ़े पुलिस के हत्थे
पिछले 3–4 महीनों से हाथरस में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं हो रही थीं। इस पर एसपी हाथरस ने विशेष टीमों का गठन कर एसओजी को लगाया। पुलिस ने यूपी-112 से चोरी की घटनाओं का डेटा जुटाकर गूगल मैप पर हॉटस्पॉट चिन्हित किए, जहाँ से ज्यादा मोटरसाइकिल चोरी हुई है। इसके अलावा पुलिस ने लगभग 155 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसमें करन यादव और मुजाहिद के नाम सामने आए। करन यादव बाइक चोरी में माहिर है, जबकि मुजाहिद बाइक को काटकर उसके पुर्जे कबाड़ी में बेचता था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक गिरीशचंद्र गौतम (थाना कोतवाली नगर), प्रभारी एसओजी धीरज गौतम, उपनिरीक्षक राकेश कुमार यादव (थाना हाथरस गेट) समेत पुलिसकर्मी शामिल रहे।
अभियुक्तों का इकबाल-ए-जुर्म
पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदातें कबूल कीं। उन्होंने बताया कि वह मोटरसाइकिलों को अलग-अलग पार्ट्स में काटकर बेच देते थे। बरामद बाइकों में हाथरस, अलीगढ़, एटा और कासगंज से चोरी हुई मोटरसाइकिलें शामिल हैं। करन यादव के खिलाफ अलीगढ़ जिले के विभिन्न थानों में चोरी, मारपीट, हथियारबंदी और बीएनएस की कई धाराओं में मामले दर्ज हैं।
बरामदगी का विवरण
- पैशन प्रो रंग काला नं0 UP 85 M 5102 इन्जन नं0 JA12ABEGA23962 ।
- होण्डा सीवी साइन रंग ग्रे नं0 UP81BQ2443 चैसिस नम्बर ME4JC654BH7023544 ।
- हीरो स्पलैण्डर रंग काला नं0 UP86H8743 चैसिस नम्बर MBLHA10EK99L02570
- हीरो स्पलैण्डर रंग काला बिना नम्बर प्लेट चैसिस नम्बर MBLHARO80JHM5512 ।
- पल्सर रंग काला नं0 UP24 P 5223 चैसिस नम्बर MD2JDJDZZUCL03158
- हीरो स्पेलण्डर रंग लाल व काली नं0 UP81CU8936 चैसिस MBLHAW11XMH63454
- हीरो स्पैलण्डर प्लस नं0 UP86E4261 चैसिस 07L03C17261 ।
- बजाज सिटी 100 काला रंग जिस पर अधूरी नम्बर प्लेट नं0 UP80AM40 अंकित है चैसिस नं0 DUFBLL62039 ।
- हीरो स्पैलण्डर बिना नं0 व चेचिस नम्बर भी पूर्ण नही है सिर्फ 27805 अंकित है ।
- हीरो की मोटर साइकिल नं0 UP81AV4244 जिस पर चेचिस नम्बर नहीं है तथा इन्जन नम्बर HA10AGJHKC8589 ।
- हीरो की मोटर साइकिल नं0 UP85H6646 जिसमे ना तो दोनो पहिये है ना ही इन्जन है और चेचिस नम्बर घिसा हुआ है ।
- सुपर स्पलैण्डर रंग काला बिना नं0 जिसमे पीछे का पहिया नही है चैसिस नम्बर MBLJAR162J9012524 है ।
- हीरो स्पलैण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर, चेचिस नम्बर MBLHAW12XNHJ02238 ।
- होण्डा साइन नं0 UP 8 BB 0370 इन्जन नम्बर JC65E72274141 ।
वहीं छह मोटरसाइकिलों के इंजन व चैसिस व अन्य पार्टस तथा एक तमंचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है।