Hamara Hathras

Latest News

मथुरा 25 अगस्त । राजीव इंटरनेशनल स्कूल के दो होनहार विद्यार्थियों ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में स्वर्णिम सफलता हासिल कर समूचे ब्रज का गौरव बढ़ाया है। विद्यालय के लक्ष्य शर्मा ने राजधानी लखनऊ में हुई छठी ओपन यू.पी. स्टेट प्रमोशनल स्केटिंग चैम्पियनशिप की 500 मीटर रोलर स्केटिंग में गजब का संतुलन और तेज रफ्तार से जहां गोल्ड मेडल अपने नाम किया वहीं हेरिटेज पब्लिक स्कूल वृंदावन में आयोजित युद्धज्ञान राज्यस्तरीय आत्मरक्षा समूह प्रतियोगिता में गौरी उपाध्याय ने स्वर्णिम सफलता हासिल की।

स्कूल की प्रिंसिपल प्रिया मदान ने बताया कि उत्तर प्रदेश रोलर स्पोर्ट्स संगठन की देखरेख में जिला रोलर स्केटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन लखनऊ द्वारा आयोजित छठी ओपन यू.पी. स्टेट प्रमोशनल स्केटिंग चैम्पियनशिप में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के पहली कक्षा के छात्र लक्ष्य शर्मा ने 500 मीटर रोलर स्केटिंग में गोल्ड मेडल जीता वहीं गौरी उपाध्याय ने युद्धज्ञान इंडियन स्पोर्ट्स मार्शल आर्ट ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित युद्धज्ञान राज्यस्तरीय आत्मरक्षा समूह प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों होनहार बच्चों को आयोजकों द्वारा गोल्ड मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रिंसिपल प्रिया मदान ने दोनों बच्चों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल में प्रत्येक बच्चे की रुचि पर ध्यान दिया जाता है और उन्हें कौशल दिखाने के अवसर भी प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि सैकड़ों प्रतिभागियों के बीच स्केटर्स लक्ष्य ने अपनी रफ्तार, संतुलन और तकनीकी दक्षता से सबको प्रभावित किया वहीं गौरी ने अपनी बौद्धिक क्षमता का लोहा मनवाया। इन दोनों होनहारों की यह उपलब्धि सभी के लिए प्रेरणादायक है। गोल्ड मेडलिस्ट लक्ष्य बताता है कि स्केटिंग मेरे लिए एक अच्छी कसरत है। मैं बैठकर वीडियो देखने के बजाय हमेशा गतिशील रहना पसंद करता हूं। लक्ष्य अपनी सफलता का श्रेय अपने प्रशिक्षक तथा विद्यालय को देते हुए कहा कि अच्छी तरह से स्केटिंग सीखने से ही मुझे आत्मविश्वास मिला और मैं मेडल जीत सका।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने दोनों होनहार बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपने शैक्षणिक अध्ययन काल में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए हर विषय के प्रति जुनून और समर्पण जरूर रखना चाहिए, बिना मेहनत और अभ्यास के किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल करना मुश्किल है।

आरआईएस के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने दोनों बच्चों को शाबासी देते हुए कहा कि राज्यस्तरीय इस उपलब्धि से समूचा विद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल प्रत्येक बच्चे के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास को प्रतिबद्ध है। विद्यालय की यही प्रतिबद्धता बच्चों के सपनों को पूरा करने में मददगार होती है। राज्यस्तर पर लक्ष्य और गौरी की इस उपलब्धि की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page