
अलीगढ़ 16 अगस्त । मंगलायतन विश्वविद्यालय परिसर आज देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया, जब 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. पी.के. दशोरा द्वारा ध्वजारोहण से हुआ। राष्ट्रगान के साथ ही पूरे परिसर में देशभक्ति का जोश गूंज उठा। सभी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले बलिदानियों को नमन किया।
कुलपति प्रो. दशोरा ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान हमें यह याद दिलाता है कि देश की आजादी केवल राजनीतिक स्वतंत्रता नहीं, बल्कि हमारे विचारों, विश्वासों और कर्मों की आजादी भी है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि आने वाले 20-25 वर्ष उनके जीवन के साथ-साथ देश के भविष्य को भी आकार देंगे। 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की भूमिका निर्णायक होगी। मंगलायतन विश्वविद्यालय राष्ट्रहित की भावना के साथ विद्यार्थियों और कर्मचारियों को नवकौशल, शोध, नवाचार और संवैधानिक मूल्यों से सुसज्जित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह और परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता हमारा गर्व है और इसका सम्मान तभी होगा जब हम अपने हर कार्य को राष्ट्रहित में और ईमानदारी से करें। कार्यक्रम में एनएसएस समन्वयक डा. पूनम रानी के नेतृत्व में स्वयंसेवकों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से वातावरण को भावनाओं और उत्साह से भर दिया। एनसीसी कैडेट्स ने अनुशासित परेड से सबका मन मोह लिया। इस मौके पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विभिन्न विभागों, शिक्षकों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रो. राजीव शर्मा, प्रो. रविकांत, गोपाल राजपूत सहित विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षक, छात्र और कर्मचारी मौजूद रहे। आभार प्रदर्शन एंजेला व संचालन दीपिका बांदिल ने किया।