हाथरस 07 अगस्त । जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 8 अगस्त दिन गुरुवार को प्रातः 10 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर, श्यामकुंज, आगरा रोड, हाथरस में किया जा रहा है। रोजगार मेले में चार प्रतिष्ठित निजी कंपनियाँ भाग लेंगी, जो कि लगभग 125 रिक्त पदों के लिए लिखित परीक्षा/साक्षात्कार के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। इस मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा आदि उत्तीर्ण अभ्यर्थी, जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य है, प्रतिभाग कर सकते हैं।
ऑनलाइन पंजीकरण आवश्यक
इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थियों को सेवायोजन पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर ऑनलाइन पंजीयन कराना आवश्यक है। पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर जाकर सबसे पहले “Signup/Login” में “Job Seeker” विकल्प का चयन करना होगा। सभी आवश्यक जानकारी भरने, ओटीपी वेरीफाई करने और दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा।
साक्षात्कार हेतु आवश्यक दस्तावेज़
रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को अपने साथ निम्न दस्तावेज़ अवश्य लाने होंगे:
- सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों की छायाप्रति
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- अद्यतन बायोडाटा
जिला सेवायोजन अधिकारी ने जनपद के सभी योग्य बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि वे इस रोजगार मेले में बढ़-चढ़कर भाग लें और रोजगार के इस अवसर का लाभ उठाएँ।