Hamara Hathras

Latest News

अमेरिका में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे भारतीय PhD स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. गूगल समर 2025 के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंटर्नशिप दे रहा है. अगर आप ये योग्‍यता रखते हैं तो गूगल गूगल के करियर पेज पर जाकर 28 मार्च, 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि यह मौका सिर्फ अमेरिका में पढ़ रहे कंप्यूटर साइंस या संबंधित क्षेत्र के PhD स्टूडेंट्स के लिए ही है. इंटर्नशिप के दौरान अमेरिका में ही रहना होगा. इंटर्नशिप पेड होगी लेकिन इसमें कितना स्टायपेंड मिलेगा अभी इसकी जानकारी उपलब्‍ध नहीं है. सबसे अहम बात यह है कि इंटर्नशिप पूरी होने पर आपके पास यहां फुल टाइम नौकरी पाने का भी चांस होगा और अगर आपको गूगल की नौकरी मिल गई तो आपको ₹94 लाख से ₹1.26 करोड़ तक सैलरी भी मिल सकती है

कौन कर सकता है अप्‍लाई
गूगल में इंटर्नशिप के लिए अप्‍लाई करने के लिए अभ्‍यर्थी का सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट या अन्य तकनीकी क्षेत्र में PhD प्रोग्राम में होना जरूरी है. दूसरी शर्त यह है कि उसका अमेरिका में होना अनिवार्य है. इसके अलावा उम्‍मीदवार के पास C/C++, Java, या Python जैसी प्रोग्रामिंग भाषाओं का ज्ञान और डेटा स्ट्रक्चर, एल्गोरिदम की समझ होनी चाहिए.

कैसे कर सकते हैं अप्‍लाई
गूगल में इंटर्नशिप के लिए अप्‍लाई करने के लिए सबसे पहले गूगल के करियर पेज पर जाएं. यहां ‘सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंटर्न, PhD, समर 2025’ टैब पर क्लिक करें. इस टैब के खुलने के बाद यहां दिए अप्‍लाई लिंक पर क्‍लिक करें और यहां अपना अपडेटेड CV या रिज्यूमे और अपनी अनऑफिशियल या ऑफिशियल ट्रांसक्रिप्ट अंग्रेजी में अपलोड करें. रिज्यूमे सेक्शन में अपना अपडेटेड CV और ‘एजुकेशन सेक्शन’ में अपनी अनऑफिशियल या ऑफिशियल ट्रांसक्रिप्ट अपलोड करें. ट्रांसक्रिप्ट अपलोड करने के लिए ‘डिग्री स्टेटस’ में जाने के बाद ‘नाउ अटेंडिंग’ सेलेक्‍ट करके इस प्रकिया को पूरा करें.

कितने समय की होगी इंटर्नशिप
गूगल की पेड इंटर्नशिप 12-14 सप्‍ताह की होगी. स्‍टापेंड कितना मिलेगा इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन यहां फुल-टाइम जॉब मिलने पर ₹94 लाख से ₹1.26 करोड़ तक का पैकेज मिलता है. इंटर्नशिप के दौरान उम्‍मीदवारों को प्रोफेशनल और प्रैक्टिकल अनुभव मिलेगा. गूगल के प्रोजेक्ट्स पर काम करने और गूगल की टीम के साथ मिलकर इनोवेशन करने का मौका मिलेगा.

1 Comment

  • I want a job

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page