लखनऊ 04 अगस्त । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को रक्षाबंधन एवं आगामी त्योहारों को लेकर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में महिलाओं को बड़ी सौगात दी। उन्होंने ऐलान किया कि 8 अगस्त सुबह 6 बजे से 10 अगस्त रात 12 बजे तक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) और नगरीय बस सेवाओं में महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा सुविधा दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि रक्षाबंधन के दौरान नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में बसें चलाई जाएं, ताकि कोई भी बहन अपने भाई के पास राखी बाँधने से वंचित न रहे। पुलिस को ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने और जाम से बचाव के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा : लापरवाही बर्दाश्त नहीं
बैठक में प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति की भी समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राहत कार्यों में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। सभी कंट्रोल रूम 24×7 सक्रिय रहें। महिलाओं-बच्चों के लिए शरणालयों में विशेष इंतजाम किये जाएँ। बच्चों को दूध व पौष्टिक भोजन, स्वास्थ्य शिविर में इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। रेस्क्यू में केवल बड़ी नावों का इस्तेमाल हो। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत मकान क्षति पर तुरंत मदद दी जाए।
त्योहारों की तैयारियों की समीक्षा
मुख्यमंत्री ने आगामी 14 अगस्त (विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस), 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) और 16 अगस्त (श्रीकृष्ण जन्माष्टमी) के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए। 14 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। 15 अगस्त को सभी सरकारी व निजी संस्थानों में ध्वजारोहण और राष्ट्रगान अनिवार्य। 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाने, साफ-सफाई व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम। इस बार उत्तर प्रदेश में 4 करोड़ 60 लाख तिरंगे फहराने का लक्ष्य रखा गया है