Hamara Hathras

Latest News

सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) अमेठी के अंतर्गत आने वाले 13 जिलों के युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती रैली 5 अगस्त से डोगरा रेजिमेंटल ग्राउंड, अयोध्या कैंट में शुरू होगी, जो 18 अगस्त तक चलेगी। मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि यह उत्तर प्रदेश में वर्ष 2025 की पहली भर्ती श्रृंखला है। इस रैली में 30 जून से 10 जुलाई 2025 के बीच आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) में सफल अभ्यर्थी भाग लेंगे। भर्ती अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी), क्लर्क/एसकेटी, टेक्निकल, ट्रेड्समैन (8वीं व 10वीं पास) के पदों के लिए हो रही है। इसके अतिरिक्त सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेटरनरी और सिपाही फार्मा की श्रेणियों में भी चयन होगा। रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत ईमेल पर एडमिट कार्ड भेजे गए हैं। सभी को सलाह दी गई है कि वे अधिसूचना में दिए गए निर्देशों के अनुसार दौड़ व अन्य परीक्षणों की तैयारी करें और सभी मूल दस्तावेज साथ लेकर आएं।

इन 13 जिलों के अभ्यर्थी होंगे शामिल

अमेठी, कौशाम्बी, रायबरेली, प्रतापगढ़, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, प्रयागराज, बस्ती, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, महाराजगंज, संतकबीरनगर और कुशीनगर। CEE उत्तीर्ण 11,000 अभ्यर्थियों को इस रैली के लिए चुना गया है।

रैली का निर्धारित शेड्यूल

  • 5 अगस्त: अमेठी, कौशाम्बी – अग्निवीर जीडी
  • 6 अगस्त: रायबरेली – अग्निवीर जीडी
  • 7 अगस्त: प्रतापगढ़ – अग्निवीर जीडी
  • 8 अगस्त: अयोध्या, सिद्धार्थनगर – अग्निवीर जीडी
  • 9 अगस्त: प्रयागराज – अग्निवीर जीडी
  • 10 अगस्त: सुलतानपुर, बस्ती – अग्निवीर जीडी
  • 11 अगस्त: अंबेडकरनगर, महाराजगंज – अग्निवीर जीडी
  • 12 अगस्त: संतकबीरनगर, कुशीनगर – अग्निवीर जीडी
  • 13 अगस्त: सभी 13 जिलों – अग्निवीर टेक्निकल
  • 14 अगस्त: सभी जिलों – अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं/10वीं पास), क्लर्क/एसकेटी
  • 16 अगस्त: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड – सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेटरनरी, सिपाही फार्मा

रैली की पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page