हाथरस 29 जून । मुख्य विकास अधिकारी पी. एन. दीक्षित ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र पर आयुष चिकित्साधिकारी डॉ. नीलम सिंह, फार्मासिस्ट चंद्रभान सिंह, स्टाफ नर्स अमिता सिंह और वार्ड बॉय राजेन्द्र उपस्थित मिले। निरीक्षण के समय केंद्र पर कुल 12 मरीजों को देखा जा चुका था। हालांकि, शासन के निर्देशानुसार हर रविवार को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का कोई बैनर अथवा प्रचार सामग्री मौके पर नहीं दिखाई दी, जिससे इसकी जानकारी आमजन तक पहुंचने में कमी रह सकती है। इस पर सीडीओ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आरोग्य मेला का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें। निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि संचारी रोग एवं दस्तक अभियान से संबंधित नया फ्लेक्सी बैनर नहीं लगा था, जबकि पुराना बैनर अभी भी लगा हुआ था। केंद्र पर इस माह दो प्रसव कराए गए हैं, जिनमें से एक 27 जून 2025 को श्रीमती प्रीति पत्नी गौतम निवासी सलेमपुर का प्रसव किया गया। औषधि एवं एंटी रेबीज खुराक की उपलब्धता संतोषजनक पाई गई और उसका वितरण भी नियमित रूप से हो रहा है। हालांकि, स्वास्थ्य केंद्र की स्वच्छता व्यवस्था बेहद खराब पाई गई। डिलीवरी कक्ष के बाहर वार्ड में अत्यधिक गंदगी थी और बेड की चादरें भी गंदी मिलीं, जिससे प्रतीत होता है कि लंबे समय से सफाई नहीं की गई। स्वास्थ्य केंद्र के अंदर भी कई स्थानों पर गंदगी मिली, जिस पर डॉक्टर एवं फार्मासिस्ट को तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि केंद्र की फर्श कई जगह धंस गई है और छत से पानी टपकता है, जिससे संरचनात्मक मरम्मत की आवश्यकता स्पष्ट है। वास्तविक लेबर रूम को स्थानांतरित कर किसी अन्य कक्ष को लेबर रूम बनाया गया है, जिसमें सीलन और टपकती छत की समस्या मौजूद है। केंद्र परिसर में चार आवासीय क्वार्टर बने हैं, लेकिन किसी भी क्वार्टर में कोई स्वास्थ्यकर्मी निवास नहीं कर रहा है। सीडीओ ने पूरे केंद्र और परिसर की सफाई अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश उपस्थित चिकित्सा स्टाफ को दिए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. शुभम की तैनाती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी से बताई गई है।