हाथरस 23 जून । कल रविवार को पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशानुसार जनपद में जुआ एवं सट्टे की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना मुरसान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना मुरसान पुलिस ने हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे सात अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹32,100/- नकद राशि एवं ताश की गड्डी बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मुरसान पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने हरिओम कुमार पुत्र मंगीलाल निवासी बमनई, यज्ञदत्त पुत्र सुरेशचन्द्र निवासी ग्राम कपूरा, गजेन्द्र पुत्र सुरेश निवासी चावड़वाला थाना सादाबाद, इमरान पुत्र दिलशाद निवासी मोहल्ला मिर्जापाड़ा थाना सादाबाद, हासिम पुत्र अशरफ निवासी मिर्जापाड़ा थाना सादाबाद, मंगल सिंह पुत्र रामनिवास निवासी गढ़ी एवरन थाना सादाबाद, विकास पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी धादऊ थाना सहपऊ को गिरफ्तार किया है। हाथरस पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार की जा रही सख्त कार्यवाही से जनपद में कानून-व्यवस्था की स्थिति और अधिक सुदृढ़ हुई है।