लखनऊ 11 जून । उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते 16 जून से खुलने जा रहे परिषदीय विद्यालयों की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। विभिन्न शिक्षक संगठनों ने सरकार और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर विद्यालयों को कम से कम 30 जून तक बंद रखने की मांग की है।
शिक्षक संगठनों ने सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनय तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने शिक्षकों की पदोन्नति, चयन वेतनमान और भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यालयों की खुलने की तिथि आगे बढ़ाने की मांग रखी। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल से भी मुलाकात की और यही मांग दोहराई। प्रतिनिधिमंडल में महामंत्री उमाशंकर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, डॉ. अमित कुमार, शैलेंद्र कुमार, डॉ. संजय समेत कई शिक्षक नेता शामिल रहे।
मुख्यमंत्री को भी भेजे गए पत्र
उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा कि मौजूदा समय में लू और 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरे की घंटी है। ऐसे में 16 जून से स्कूल खोलना उनके स्वास्थ्य के प्रति संवेदनहीनता होगी। इसी प्रकार विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष तिवारी और प्रदेश सचिव दिलीप चौहान ने भी मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर 30 जून तक विद्यालय बंद रखने की मांग की है।
अधिकारियों से हुई विशेष मुलाकात
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार और बेसिक शिक्षा परिषद सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी से मिलकर भीषण गर्मी के मद्देनज़र विद्यालयों के संचालन की तिथि को आगे बढ़ाने की अपील की।
स्कूल खोलने की तिथि को लेकर असमंजस
फिलहाल स्कूल 16 जून से खुलने हैं, लेकिन भीषण गर्मी और शिक्षक संगठनों के दबाव के बीच सरकार पर निर्णय में बदलाव का दबाव बढ़ गया है। अब देखना यह है कि सरकार इस मांग पर क्या फैसला लेती है।