Hamara Hathras

Latest News

महाराजगंज 11 जून । टेक्नोलॉजी हमारी मदद के लिए होती है, लेकिन जब उस पर आंख मूंदकर भरोसा किया जाए और खुद की समझदारी न अपनाई जाए, तो नतीजे खतरनाक हो सकते हैं। महराजगंज जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक Hyundai Verna कार अधूरे फ्लाईओवर से नीचे जा गिरी। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार नेपाल से लौट रही थी और गोरखपुर की ओर जा रही थी। रात का समय था और ड्राइवर को रास्ता नहीं पता था, इसलिए उसने गूगल मैप्स का सहारा लिया। लेकिन मैप ने उसे एक अधूरे फ्लाईओवर की ओर मोड़ दिया। अंधेरे में ड्राइवर समय पर स्थिति नहीं समझ पाया और गाड़ी अधूरे फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। कार जब नीचे गिरी, तो वह करीब 45 डिग्री के कोण पर जाकर ज़मीन से टकराई। गनीमत रही कि स्पीड ज्यादा नहीं थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और कार में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। हैरानी की बात यह रही कि फ्लाईओवर के अधूरे हिस्से पर न तो कोई चेतावनी बोर्ड था, न बैरिकेडिंग। यह निर्माण एजेंसी की गंभीर लापरवाही मानी जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर यह दिखा दिया है कि तकनीक मददगार ज़रूर है, लेकिन हर परिस्थिति में उस पर पूरी तरह निर्भर होना ख़तरनाक हो सकता है। नेविगेशन ऐप्स की सहायता लें, लेकिन आंख और दिमाग खुले रखें। स्थानीय संकेतों और सतर्कता के साथ ही सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page