हाथरस 25 अप्रैल । जिला सेवायोजन कार्यालय, कौशल विकास मिशन एवं जिला उद्योग केंद्र हाथरस के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 26 अप्रैल 2025 को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला प्रातः 10 बजे से कैनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, कोतवाली चौराहा, जलेसर रोड, किशनगढ़ी, सासनी में आयोजित किया जाएगा।
प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने जानकारी दी कि इस मेले में देश की प्रतिष्ठित कंपनियों जैसे क्विक स्टाफिंग सर्विसेज इंडिया प्रा.लि., हिमाचल प्रदेश, प्रमोकश आउटसोर्सिंग सर्विसेज प्रा.लि., इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल डेवलपमेंट नोएडा, जे.पी. वीएमजी मार्केटिंग प्रा.लि., ओरबेल इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्रा.लि., गोरा इंफ्रा सर्विसेज प्रा.लि. द्वारा लगभग 1000 रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा या साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा।
पात्रता
- शैक्षिक योग्यता : हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा पास युवा
- आयु सीमा : 18 से 40 वर्ष तक
- स्थान : कैनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, किशनगढ़ी, सासनी
पंजीकरण प्रक्रिया
रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य है।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- वेबसाइट पर जाएं और “Signup/Login” पर क्लिक करें।
- Jobseeker विकल्प चुनें और सभी विवरण भरें।
- ओटीपी वेरीफाई करें और लॉगिन करें।
- पर्सनल डिटेल, एड्रेस, शैक्षिक योग्यता, कौशल आदि भरें।
- जरूरी दस्तावेज अपलोड कर “Submit & Lock” करें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर सुरक्षित रखें।
अभ्यर्थी अपने साथ बायोडाटा, सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों की प्रतिलिपियां एवं पहचान पत्र लाएं। रोजगार मेले में भाग लेकर युवा रोजगार के नए अवसर प्राप्त कर सकते हैं।