Hamara Hathras

Latest News

लखनऊ 20 मार्च । यूपी में बिजली विभाग के कर्मचारी अब फेस अटेंडेंस के माध्यम से अपनी हाजरी लगाएंगे। संविदा कर्मियों सहित सभी कर्मचारियों की अब फेस अटेंडेंस होगी। यूपी पावर कॉरपोरेशन के हर उपकेंद्र में यह नई व्यवस्था लागू की गई है। विद्युत कार्यालय पर समय से न आने और लापरवाह कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिजली विभाग में अनुशासन बढ़ाने के लिए उठाया गया कदम। लापरवाह व समय पर न आने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने सभी विद्युत निगमों के प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिया है। उन्होंने बताया है कि संविदा कर्मचारियों का पंजीकरण अवर अभियंता द्वारा मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जाएगा। पंजीकृत कर्मचारियों की दो चरणों में स्वीकृति उपखंड अधिकारी और अधिशासी अभियंता द्वारा वेब पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। खुद की व अन्य कुशल-अकुशल कर्मचारियों की उपस्थिति एसएसओ द्वारा मोबाइल ऐप के माध्यम से दर्ज की जाएगी।

हाजिरी की होगी यह व्यवस्था
इसके तहत कार्यालयों में कार्यरत संविदाकर्मी खुद मोबाइल ऐप से पंजीकरण करेंगे।वहीं दो चरणों में स्वीकृति कार्यालय अध्यक्ष (यानी एई/ईई/एसई/सीई) द्वारा वेब पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। ऐसे कर्मचारी मोबाइल ऐप के माध्यम से खुद अपनी उपस्थिति दर्ज कर सकते हैं। वहीं स्थायी कर्मचारी भी खुद मोबाइल ऐप के माध्यम से अपना पंजीकरण करेंगे। पंजीकरण की स्वीकृति कार्यालय अध्यक्ष (यानी एई/ईई/एसई/सौई) द्वारा वेब पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। वहीं संविदा कर्मचारी का यूजर नेम ईपीएफओ यूएएन नंबर (12 अंकों का) होगा। जबकि स्थायी कर्मचारी का यूजर नेम (8 अंकों का) होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page