Hamara Hathras

Latest News

सादाबाद (सहपऊ) 12 मार्च । कस्बा में कल्याणं करोति मथुरा द्वारा संचालित श्री जी बाबा नॆत्र चिक्तिसा संस्थान मथुरा एवं श्याम स्टील लिमिटेड. कोलकता के तत्वाधान में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन स्टेट बैंक मार्ग ​स्थित पहलवान निवास पर किया गया। ​शिविर में 101 मरीजाें ने पंजीकरण हुआ एवं उनका वरिष्ठ चिकित्सकों ने नेत्रों का सफल परीक्षण किया गया । जांच के दौरान मिले 33 मोतियाबिन्द के मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन हेतु श्री जी बाबा नेत्र चिकित्सालय मथुरा भेजा गया । मथुरा से आई टीम में डाॅ. अनुभव उपाध्याय, डॉ नरेश कुमार, कोऑर्डिनेटर ललित शर्मा एवं यगदेव आर्य थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page