भारतीय सेना में ऑफिसर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है। अगर आप भी सेना में ऑफिसर बनने की सोच रहे हैं, तो इस मौके को हाथ से न जाने दें. इसके लिए सेना ने अविवाहित पुरुषों और महिलाओं के लिए एनसीसी स्पेशल स्कीम के तहत वैकेंसी निकाली है. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य हैं, तो सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
सेना के इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 76 पदों पर बहाली की जाने वाली है। अगर आप भी सेना में ऑफिसर बनने की ख्वाहिश रखते हैं, तो 15 मार्च तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार दिए गए इन तमाम खास बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें।
भारतीय सेना में भरे जाने वाले पद
एनसीसी पुरुष – 70 पद
एनसीसी महिला – 06 पद
सेना में नौकरी पाने के लिए आयु सीमा
भारतीय सेना के इन पदों के लिए जो कोई भी आवेदन कर रहे हैं, उन उम्मीदवारों की आयु सीमा 19 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
भारतीय सेना में नौकरी पाने की योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. साथ ही डिग्री पाठ्यक्रम के सभी वर्षों में कम से कम 50% अंक होना आवश्यक है.
सेना में चयन होने पर मिलती है सैलरी
सेना के इस भर्ती के लिए जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन होता है, तो उन्हें नीचे दिए गए अनुसार सैलरी का भुगतान किया जाएगा.
भारतीय सेना में ऐसे होगा सेलेक्शन
SSB इंटरव्यू: उम्मीदवारों को SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जो चयन केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. इंटरव्यू में उम्मीदवार के परफॉर्मेंस के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
मेडिकल टेस्ट: SSB इंटरव्यू के बाद उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा.