
हाथरस 22 फरवरी । आज विकासखंड मुरसान में क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय द्वारा की गई। बैठक में सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं विकासखंड मुरसान की पंचायत के ग्राम प्रधानों ने भाग लिया। बैठक में क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्यों की समीक्षा की गई और सदस्यों से नए प्रस्ताव मांगे गए। बैठक में मनरेगा योजना के अंतर्गत कराई जाने वाले कार्यों की भी समीक्षा की गई। देवेंद्र सिंह ने सभी सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया। सोमेंद्र शर्मा लेखाकार द्वारा जानकारी दी । ज्ञानदीप शर्मा बीडीओ समाज कल्याण द्वारा समाज कल्याण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी सभी सदस्यों को दी गई। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण पर नए प्रस्ताव मांगे जाने हेतु भी समस्त जनप्रतिनिधियों को बताया गया। सोमेन्द्र शर्मा सहायक लेखाकार द्वारा आय-व्यय की जानकारी दी गई। इस मौके पर निर्दोष कुमार, जेई ज्ञानदीप शर्मा, एडीओ केके गौतम, एडीओ, संजय शर्मा, गौरव लवानिया, राहुल शर्मा, विपिन श्रोती, बंटी शर्मा, दीपक गोस्वामी, रामकुमार शर्मा, सोनवीर चौधरी प्रधान, बॉबी प्रधान एवम सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधान उपस्थित रहे।