Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 17 फरवरी । आज समाजवादी पार्टी के पूर्व हाथरस विधानसभा प्रत्याशी प्रदेश कमेटी में सदस्य ने विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक सासनी में ग्राम पंचायत समामाई रूहल के मजरा धिमारपुरा में पीडीए पंचायत चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बायोवृद्ध मेवाराम सिंह जाटव ने की तथा मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के पूर्व हाथरस विधानसभा प्रत्याशी एवं प्रदेश कमेटी में सदस्य रामनारायण काके रहे। ग्राम वासियों ने दलित पिछड़ा बाहुल गांव के लोगों ने जलन समस्याओं को लेकर के अवगत कराया। मरघट में भारी जल भराव है गांव में पानी का निकास नहीं है वृद्धा विधवा पेंशन की समस्या है। श्री काके ने आश्श्वस्त किया कि अधिकारियों से मिलकर शीघ्र ही समस्या का निदान कराएंगे। श्री काके ने कहा है कि हम लोगों को बाबा साहब के संविधान को बचाने के लिए दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक को इस लड़ाई को लड़ना होगा। भारतीय जनता पार्टी संविधान को खत्म करना चाहती है। आरक्षण जैसी संवैधानिक व्यवस्था को रोक रही है। आज देश प्रदेश में हिंदू मुस्लिम के नाम से दंगे कराए जा रहे हैं। ब्लॉक सासनी व हाथरस जनपद की विधानसभा हाथरस में कोई भी ग्रामीण क्षेत्र के लिंक मार्ग से विजयगढ़ रोड को पूरी तरह से हाल- बेहाल रोड बना हुआ है। यहां के सांसद विधायक विकास कार्य की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है लूट हत्या चोरी की वारदात दिन पर दिन बढ़ रही है। प्रशासन इसमें रोकने में नाकाम है इसका शीघ्र निदान किया जाए अन्यथा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इसका पर पुरजोर विरोध करेंगे। इस कार्यक्रम में नेताओं में पीडीए चर्चा को गौरी शंकर बघेल, डॉ राधेश्याम रजक, रूप किशोर कश्यप, जाकिर कुरैशी ,इरशाद खान, बलवीर सिंह दिवाकर आदि ने संबोधन किया। इस कार्यक्रम में अकील कुरैशी, महावीर प्रसाद, मोहन सिंह, नरेश कुमार, चरण सिंह ,राजेश कुमार ,महिपाल सिंह, मलखान सिंह ,बच्चू सिंह ,बनी सिंह लालू मल सिंह, हरि सिंह, सुरेश चंद्र, राजेश सिंह मास्टर जी ,मुकेश कुमार, चंद्रपाल ,दुर्ग सिंह ,मुंशीलाल ,बिहारी लाल ,रूपमती, लीलावती ,खुशबू ,जय देवी ,महादेवी ,विमलेश ,कमलेश देवी, हजारीलाल ,रिंकू आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page