हाथरस 17 फरवरी । जनपद की तहसील सासनी में स्थित आर्यावर्त बैंक की शाखा कौमरी के ग्राम खिटौली कटैलिया में हर प्यारी पत्नी जगदीश ने आर्यावर्त बैंक की शाखा कौमरी से नवंबर 2015 को कृषि के लिए ऋण लिया था । बैंक द्वारा समय-समय पर अनेक बार नोटिस और जनसंपर्क के बावजूद भी बकायेदार ऋण भुगतान के लिए तैयार नहीं हुए और उनका ऋण खाता एनपीए हो गया । काफी प्रयासों के बाद भी जब भुगतान नहीं किया गया तो बैंक द्वारा मजबूरन तहसील अधिकारियों से मिलकर वसूली के लिए अपनी गुहार लगाई । इस पर कार्यवाही करते हुए तहसील के अधिकारियों ने बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर उनकी कृषि भूमि को कुर्क करने कार्यवाही अमल में लाई गई । इस कार्यवाही में तहसील प्रशासन की ओर से कानूनगो नीरज शर्मा, लेखपाल अरविंद , संग्रह अमीन संजय कुमार और बादाम सिंह तथा आर्यावर्त बैंक के शाखा प्रबंधक विकास सिंह पमार ,गुल्लाराम मीणा ,कपिल आदि मौजूद रहे ।
मौके पर मौजूद शाखा प्रबंधक ने अवगत कराया कि सभी बकायेदार अपने ऋण को समय से जमा करें और कृषि ऋण को समय से जमा करने पर ब्याज में मिलने वाली छूट का लाभ उठाएं l इस तरह की किसी भी सख्त कार्यवाही से बचें और बैंक तथा जिला प्रशासन का सहयोग करें अन्यथा अन्य पुराने एनपीए बकायेदारों के विरुद्ध इसी प्रकार की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।