Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 16 फरवरी । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य चौधरी प्रताप सिंह का स्मृति समारोह जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर पूर्व विधायक एवं किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल चौधरी की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने किया। सर्वप्रथम उपस्थित कांग्रेसियों साहित्यकार जनों ने चौधरी प्रताप सिंह के छवि चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर नमन किया। उसके उपरांत चौधरी प्रताप सिंह स्मृति सम्मान से पूर्व विधायक डॉक्टर अनिल चौधरी को कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य एवं कार्यक्रम संयोजक अमृत सिंह पोनिया ने प्रशस्ति पत्र देकर शॉल उड़ाकर सम्मानित किया। डॉ अनिल चौधरी ने कहा कि चौधरी प्रताप सिंह जैसे महापुरुष जिन्होंने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा में समर्पित कर दिया। गरीब कन्याओं के विवाह पानी की जरूरत के लिए गांव में कुआं बनवाने का कार्य इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में तन मन धन से अपनी सेवाएं देने वाले ऐसे महान व्यक्तित्व की स्मृति में मुझे सम्मानित किया गया है। मैं आभारी हूं कार्यक्रम संयोजक का कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि चौधरी प्रताप सिंह एक सच्चे राजनेता व समाजसेवी थे। पार्टी और समाज में उनके कार्यों को कभी मिटाया नहीं जा सकता कार्यक्रम में कवि प्रदीप पंडित, प्रभु दयाल दीक्षित, वासुदेव उपाध्याय, श्याम बाबू चिंतन, बाबा देवी सिंह निडर, दीपक रफी आदि ने काव्य पाठ के माध्यम से नमन किया तो वही कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक अमृत सिंह पोनिया ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके पिता ने जो समाज की सेवा और पार्टी की सेवा की आज आप सब की उपस्थिति ने यह सिद्ध कर दिया कि कार्य करने वाले को सदा पूजा जाता है। इस अवसर पर पंडित अविनाश चंद पचौरी, सुरेश चंद्र रावत, जीवन लाल शर्मा, सुनहरी लाल गौतम, बीना गुप्ता एडवोकेट; रूपराम शर्मा योगाचार्य, राजकुमार पचौरी, जैनुद्दीन जैन एडवोकेट, कृष्ण गुप्ता, हरिशंकर वर्मा, सुरेश चंद शर्मा, दलबीर सिंह पोनिया, राजकुमार उपाध्याय, महावीर सिंह, भूपेंद्र शर्मा, अनिल रावत, किशन सिंह परवा, धर्मेंद्र सिंह, कपिल नरूला, संतोष उपाध्याय; हबीब खान, अनुज कुमार, इसरार खान, रामचंद्र आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page