हाथरस 14 फरवरी । कोतवाली सदर इलाके के नजिहाई बाजार में एक कॉलेज के छात्रों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते उनके बीच मारपीट होने लगी। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यहां पर फायरिंग होने की बात भी कही जा रही है। हालांकि पुलिस फायरिंग की बात से इनकार कर रही है। मारपीट के शिकार युवक ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।