हाथरस 23 जनवरी । पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन स्थित डीटीयू कक्ष में जनपद के समस्त बैंक मैनेजर एवं प्रबन्धकों के साथ उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु एवं सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ बनाने हेतु गोष्ठी की गई । गोष्ठी के दौरान जनपद की सभी बैंकों से आये बैंक मैनेजर एवं प्रबन्धकों से बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु मांगे सुझाव । आज पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित जनपद प्रशिक्षण ईकाई (DTU) कक्ष में जनपद के समस्त बैंक प्रबन्धक/मैनेजर के साथ उनसे सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण हेतु एवं सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ बनाने हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार एवं जनपद के समस्त बैंकों के बैक मैनेजर/प्रबन्धक मौजूद रहे । इस अवसर पर सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा गोष्ठी के दौरान बैंकों से आये मैनेजर/प्रबन्धकों का परिचय लेते हुए उनकी समस्याओं को सुना गया एवं उनकी समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निराकरण करने हेतु आश्वस्त किया गया।
इसके बाद एसपी द्वारा गोष्ठी के दौरान उपस्थित सभी लोगों से सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने हेतु सुझाव मांगे गये एवं सभी को बताया गया कि सभी अपने-अपने बैकों मे सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सही दिशा में उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे एवं सायरन अवश्य लगायें एवं बैंको मे पूर्व से लगे सीसीटीवी कैमरे यदि खराब है उनको सही करा लिया जाये। सीसीटीवी कैमरों द्वारा बैंक पर आने-जाने वाले रास्ते अवश्य कवर हो जाये, जिससे रोड पर होने वाली गतिविधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा सके । सी.सी.टी.वी कैमरा लगने से अपराध को रोकने व उसका खुलासा करने में भी सहायता प्राप्त होती है, एवं आस पास उचित प्रकाश की व्यवस्था रखी जाये तथा बताया गया कि बैंक के प्रत्येक कर्मचारी की टेबल के नीचे अलार्म स्विच होना चाहिए एवं बैक में सुरक्षा हेतु शस्त्र धारक गार्ड अवश्य रखें। प्रत्येक एटीएम पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिन व रात्रि में गार्ड की ड्यूटी अवश्य लगायी जाये।
एसपी द्वारा बताया गया कि साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल सीसीटीवी फुटेज एवं बैंक स्टेटमेंट सम्बन्धित को उपलब्ध कराय़े, जिससे साइबर अपराध करने वालो पर प्रभावी कार्यवाही की जा सके। यदि बुजुर्ग व्यक्ति बैंक से पैसों का लेन देन करते है तो उन्हें टप्पेबाजों के सम्बन्ध में जानकारी देकर सतर्क किया जाये। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने अथवा अप्रिय घटना होने की आशंका होते ही तुरन्त थाना स्तर या डायल 112 पर सूचना देने हेतु कहा गया व हर परिस्थिति में सहयोग देने के लिये आश्वस्त किया गया। सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने एवं किसी अप्रिय स्थित की सूचना पर त्वरित कार्यवाही हेतु एक व्हाट्सएप्प ग्रुप “HATHRAS BANK SECURITY” के नाम से बनाया गया है जिसमें सभी बैंकों के कर्मचारी एवं पुलिस अधिकारी जुडे है। प्रत्येक बैंक के बाहर थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक हाथरस का सीयूजी नम्बर बडे-बडे अक्षरों में अंकित करायें ।