हाथरस 11 फरवरी । कल श्यामकुंज स्थित एमएलडीवी पब्लिक इण्टर कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विभिन्न मेधावी छात्र एवं छात्राओं को संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त द्वारा पुरस्कृत किया गया। विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि पुरस्कार वितरण संस्था के लिए योगदान देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने का एक तरीका है, जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है, जिनका अनुकरण करके दूसरे विद्यार्थी भी प्रोत्साहित हों व विभिन्न गतिविधियों द्वारा अपने कौशल-विकास को बढा सकें। इस प्रकार के कार्यक्रमों द्वारा विद्यार्थियों में नई स्फूर्ति व नव-चेतना का संचार होता है साथ ही उनके अभिभावकों को विद्यालय की गतिविधियाँ देखने का अवसर भी प्राप्त होता है। इस अवसर पर प्रशासनिक प्रमुख हर्षित गुप्ता (एड) ने प्रतिभागी पुरस्कार प्राप्त छात्र एवं छात्राओं को बधाई देते हुये कामना व्यक्त की कि वह निकट भविष्य में भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करेंगे। उन्होंने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले और उनमेें स्थान न प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों से कहा कि वह निराश न हो प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करना तो महत्वपूर्ण है ही इससे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि उन्होंने खेल भावना से प्रतियोगता में भाग लिया है। नाट्य मंचन के लिए अंश, पूजा, इल्मा, मानसी, तनिष्का, यशी उत्कृर्ष्र भाषण के लिए निराली, शालिन को नुक्कड़ नाटक के लिये वंशिका, पल्लवी, तनु, दीपांशी, पहल, मोहिनी, कीर्ति, आयुषी, रोशेल, जीविका, उत्कृष्ट काव्य-पाठ्य के लिये भूमिं, अनुष्का, प्रनिका, सौम्या, तीर्थिका एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले यशवी, रिषभ, प्रिया, प्रतिज्ञा, लव, आर्या, पूर्वी, मानसी, मानवी, आदित्य, भूमिका, वेदांश, आरूही, आराध्या, आध्या, प्रियांशु, लोकेश आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्या पूनम वार्ष्णेय, उप-प्रधानाचार्या शाजिया रफीक खान, कार्डिनेटर डॉ रेखा जादौन, कमलकान्त शर्मा, हिमांशु वार्ष्णेय, काजोल, ज्योति सिंह, कोमल अग्रवाल, राधा सारस्वत, मानसी वर्मा, बबिता भारद्वाज, सोनिया कुमारी, ई ललिता कुलश्रेष्ठ, मुस्कान शर्मा, जीतू अरोरा आदि का सहयोग रहा। अन्त में संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
सिकंदराराऊ (हसायन) 05 फरवरी । कोतवाली क्षेत्र की सलेमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव नगला रति पर एक मार्केट में संचालित एक निजी क्लीनिक पर एक महिला संचालिका के साथ हाथरस जंक्शन के रहने वाले कुछ नामजदो के द्वारा किसी बात को लेकर वाद विवाद के दौरा जमकर कहासुनी हो गई। क्लीनिक महिला संचालिका के साथ उत्पन्न हुए विवाद के दौरान कहासुनी होने पर दोनो पक्षों के बीच जमकर गाली गलौज हो गई। क्लीनिक की संचालिका द्वारा उक्त घटना में शामिल हाथरस जंक्शन के कुछ नामजदो पर गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए रूपए निकालकर ले जाने का भी आरोप लगाया है। पीडित महिला संचालिका के द्वारा उक्त घटना के संबंध में कोतवाली में पहुंचकर झगडे की सूचना लिखित तहरीर के माध्यम से देते हुए नामजदों पर रूपए निकालकर ले जाने का भी आरोप लगाया है। पीडित की तहरीर के आधार पर पुलिस पूरे प्रकरण की छानबीन करने में जुटी हुई है। नगला रति तिराहा के निकट स्थापित एक मार्केट बाजार में एक महिला के द्वारा क्लीनिक खोला गया है। उक्त महिला संचालिका के साथ हाथरस जंक्शन क्षेत्र के रहने वाले कुछ नामजदों के द्वारा महिला संचालिका के क्लीनिक पर पहुंचकर अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज मारपीट कर दी।पीडित ने उक्त प्रकरण के संबंध में कोतवाली में तहरीर दी है।घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा का कहना है कि उक्त घटना के संबंध में छानबीन चल रही है।
Leave a Reply
अगर आप बैंक में ऑफिसर की नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) ने क्रेडिट ऑफिसर के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. जिस किसी भी उम्मीदवार के पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, वे सेंट्रल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. सेंट्रल बैंक के इस भर्ती के माध्यम से कुल 1000 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी. अगर आप भी सेंट्रल बैंक में काम करने के इच्छुक हैं, तो वे 20 फरवरी तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई करने से पहले नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
सेंट्रल बैंक में नौकरी पाने के लिए जरूरी योग्यता
उम्मीदवार जो भी आवेदन कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. सामान्य श्रेणी के लिए न्यूनतम 60% अंक एवं आरक्षित श्रेणी (एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी) के लिए 55% अंक आवश्यक हैं.
सेंट्रल बैंक में नौकरी पाने की क्या है आयु सीमा
आवेदन करने की न्यूनतम आयु: 20 वर्ष
आवेदन करने की अधिकतम आयु: 30 वर्ष
आयु में छूट (सरकारी नियमों के अनुसार लागू)
एससी/एसटी: 5 वर्ष की छूट
ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर): 3 वर्ष की छूट
पीडब्ल्यूडी: 10 वर्ष की छूट
विधवा/तलाकशुदा महिलाएं: सामान्य – 35 वर्ष, ओबीसी – 38 वर्ष, एससी/एसटी – 40 वर्ष
सेंट्रल बैंक में फॉर्म भरने के लिए देना होगा
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 150 रुपये (जीएसटी अतिरिक्त)
अन्य कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क- 750 रुपये (जीएसटी अतिरिक्त)
सेंट्रल बैंक में चयन होने पर मिलती है सैलरी
सेंट्रल बैंक के इस भर्ती के तहत जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर 48480 रुपये से 85920 रुपये तक भुगतान किया जाएगा.
सेंट्रल बैंक में ऐसे होगा चयन
ऑनलाइन परीक्षा – इसमें निम्नलिखित विषय शामिल होंगे.
इंग्लिश लैंग्वेज
क्वांटिटेटिव एप्टीटुड
रीजनिंग एबिलिटी
जनरल अवेयरनेस (रिलेटेड तो बैंकिंग इंडस्ट्री)
डिस्क्रिप्टिव टेस्ट (लेटर राइटिंग & एस्से)
पर्सनल इंटरव्यू
ऑनलाइन परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.