Hamara Hathras

15/09/2024 10:36 am

Latest News

सिकंदराराऊ (हसायन) 24 अगस्त । नगर पंचायत के जिम्मेदारों की उदासनीता भरी मनमानी के कारण नगर के पेयजल सुविधा का कस्बा के आमजन को लाभ नही मिल पा रहा है।कस्बा के मोहल्ला अहीरान में लाखों रूपए की लागत से स्थापित कराए गए आरओ वाटर संयत्र सिस्टम के अलावा नगर की मुख्य पेयजल पाइप लाइन के खराब जर्जर होने के कारण पिछले पन्द्रह दिनो से दोनो पेयजल नलकूप से जल की आपूर्ति नही होने से कस्बा के लोग पानी के लिए तरस रहे है।वही कस्बा के मोहल्ला किला खेडा में स्थापित सरकारी इंडिया टू मार्का हैंडपंप के खराब होने के कारण मोहल्ला के वाशिन्दे भी पानी की एक एक बूंद के लिए तरस रहे है।स्थानीय कस्बा की नगर पंचायत के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियो व अधिकारियो की सुस्त उदासीनता भरी कार्य प्रणाली के कारण नगर की पेयजल व्यवस्था पूरी तरह से लाचार होने के साथ साथ असहाय नजर आ रही है।कस्बा के मोहल्ला अहीरान स्थित कोतवाली परिसर में लाखों रूपए की लागत से लगवाए गए आरओ वाटर के सयंत्र सिस्टम के खराब होने से कस्बा के मोहल्ला अहीरान के अलावा मोहल्ला में स्थापित सरकारी कार्यालयों में आने वाले फरियादियो को भी पानी की सुविधा का लाभ नही मिल पा रहा है।आज तक खराब पडे आरओ को सही तक कराए जाने का कतई प्रयास नही किया गया है।जबकि रही सही कसर नगर पंचायत की मुख्य पेयजल पाइप लाइन के जर्जर स्थिति में खराब हो जाने की वजह से पिछले पन्द्रह दिनो से नगर के वाशिन्दों को पाइप लाइन की मरम्मत नही कराए जाने के कारण पानी के लिए भटक रहे है।वही कस्बा के मोहल्ला किला खेडा में स्थापित कराए गए वर्षो पुराने हैंडपंप के पिछले कई दिनो से खराब होने के बाद मिस्त्री के द्वारा सही किए जाने के बाद हैडपंप सही तरीके से कार्य नही कर पाने की वजह से पिछले चार दिनो से खराब पडा हुआ है।मोहल्ला किला खेडा में लगे हुए हैंडपंप के खराब हो जाने के कारण महिलाओ व अन्य स्थानीय लोगो को त्यौहार पर भी पानी की समस्या से परेशान होना पड रहा है।पानी की पेयजल व्यवस्था को सुदृढ बनाए जाने के लिए जिम्मेदारों के द्वारा आंखें मूंदकर नेत्रहीन व मूक दर्शक बने हुए दिखाई दे रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page