सहकारी समिति कार्यालय का ताला तोड़कर इनवर्टर-बैटरी व दो एलईडी टीवी चोरी, मामले की जांच में जुटी पुलिस
हाथरस 14 सितम्बर । मथुरा रोड स्थित गांव नगला नंदू में सहकारी समिति है। यहां पर अश्वनी कुमार पुत्र प्रताप सिंह निवासी गांव कपूरा खेडा थाना इगलास जिला अलीगढ निवासी सचिव पद पर कार्यरत हैं। यहां पर उनका सहयोगी कृष्ण मुरारी भी तैनात है। सचिव अपने कर्मचारी के साथ शाम को करीब 5.30 बजे कार्यालय बंद करके घर चले गये थे। दूसरे दिन सुबह करीब 11 बजे सहयोगी कृष्ण मुरारी ने अपने कार्यालय का बाहर के गेट का ताला खोला तो देखा कि अन्दर कार्यालय के चैनल का ताला टूटा हुआ है। अन्दर ऑफिस का भी ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो कार्यालय से एक इनवर्टर बैटरी सहित व 42 इंच की दो एलईडी टीवी बदमाश पार कर ले गए। इसकी सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी गई। वहीं विभागीय अधिकारीयों को भी दफ्तर से चोरी की सूचित दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के लोगों ने पूछताछ की। तहरीर के आधार पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।