Hamara Hathras

15/09/2024 10:26 am

Latest News

हाथरस 17 अगस्त । आज पुलिस महानिरीक्षक शलभ माथुर, जिलाधिकारी आशीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा पुलिस लाइन स्थित डीटीयू कक्ष मे दिनांक 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को आयोजित यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती- 2023 को निर्धारित प्रक्रियानुसार सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्षतापूर्ण एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु प्रत्येक स्तर पर सतर्कता, सजगता एवं निर्धारित समय सारिणी का पालन किए जाने के उद्देश्य से पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। हाथरस जिले में कुल 12 परीक्षा केन्द्रों पर यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती की परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक व द्वितीय पाली अपरान्ह 3 बजे से 5 बजे तक रहेगी। परीक्षा में कुल 3,984 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा बताया गया कि यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 परीक्षा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु सारी तैयारी कर ली गयी है । सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है तथा परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द करते हुये सेक्टर पुलिस अधिकारी व स्टेटिक पुलिस अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई है जिनके द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर निरन्तर भ्रमणशील रहकर परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया जाएगा ।

इन बिंदुओं पर हुई चर्चा –

  • केन्द्र पर नियुक्त सभी पुलिस कर्मियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित करके बिन्दुवार ड्यूटी लगाना ।
  • ड्यूटी प्वाइंट पर जाकर सभी पुलिस कर्मियों को विस्तार से ब्रीफिंग करना ।
  • केंद्र व्यवस्थापक द्वारा बनाये गये क्लॉक रूम में अभ्यर्थियों के अनुमन्य सामग्री के अतिरिक्त सभी सामग्री जमा कराना सुनिश्चित करना |
  • अभ्यर्थियों की प्रभावी चेकिंग सुनिश्चित कराना जिससे केवल अनुमन्य सामग्री (पेन, प्रवेश पत्र तथा पहचान पत्र) ही ले जा सकें ।
  • अभ्यर्थियों के पहचान पत्र तथा प्रवेश पत्र की सघन चेकिंग की जाये |
  • महिलाओं की चेकिंग के लिए महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी जाएगी तथा यह चेकिंग Enclosure में होगी ।
  • चेकिंग के पश्चात संदिग्ध एवं दोषी व्यक्तियों के खिलाफ उचित वैधानिक कार्यवाही कराने के लिए संबंधित पुलिस थाने को सूचित कर कार्यवाही सुनिश्चित करना ।
  • परीक्षा केंद्र पर तैनात समस्त कर्मियों की भी केंद्र में प्रवेश से पूर्व सघन तलाशी लेना
  • परीक्षा पूर्ण होने तक किसी भी दशा में किसी भी अभ्यर्थी अथवा नियुक्त कर्मी को केंद्र के बाहर न जाने दिया जाए ।
  • परीक्षा केन्द्र के अंदर केन्द्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र प्रभारी पुलिस एवं कार्यदायी संस्था (परीक्षा संचालन) के प्रतिनिधि को छोड़कर किसी के पास मोबाइल फोन, कोई भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस न होना सुनिश्चित किया जायेगा ।
  • परीक्षा कक्ष में किसी भी दशा में किसी भी अधिकारी-कर्मचारी का मोबाइल फ़ोन या अन्य किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित किया जाना सुनिश्चित करना ।
  • परीक्षा केन्द्र के मुख्य प्रवेश द्वार, सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम एवं परीक्षा कक्षों में मानकों के अनुसार सीसीटीवी लगाये जाने तथा उसके स्टोरेज की व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे ।
  •  स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केन्द्र प्रभारी पुलिस द्वारा परीक्षा केन्द्र पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरों व तैनात किये गये सुरक्षा कर्मियों के सम्बन्ध में ।
  • परीक्षा केन्द्र पर लॉ एन्ड आर्डर सुनिश्चित करना ।
  • केन्द्र प्रभारी पुलिस परीक्षा केन्द्र पर वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे
  • मुख्य चौराहो पर फिक्स पिकेट ड्युटी की व्यवस्था की गई है जहाँ पर पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है । पिकेट ड्यूटी हेतु लगाये कर्मचारी परीक्षा से पूर्व व परीक्षा के उपरान्त आने जाने वाले विभिन्न परीक्षार्थियों व अभिभावको को समुचित मार्गदर्शन देगे तथा यातायाता व्यवस्था को सुचारु रुप से चलायेगे ।
  • इसके अतिरिक्त जनपद की ‘सोशल मीडिया सैल’ को एक्टिव किया गया है जिसके द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना/अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियो पर 24*7 लगातार सतर्क दृष्टि रखी जाएगी तथा किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी । साथ ही स्थानीय अभिसूचना इकाई को परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराने हेतु लाभप्रद सूचनाएं संकलित करने हेतु सक्रिय किया गया है ।

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा बताया गया कि संबंधित अधिकारी अपनी सभी तैयारियां परीक्षा से पूर्व मानकों के अनुरूप सुदृढ़ करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन ढंग से संपन्न कराने में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का बहुत ही अहम योगदान होता है, इसीलिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए मानकों के अनुरूप अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान करेंगे एवं संबंधित अधिकारी समय से अपनी-अपनी ड्यूटी स्थलों पर पहुंचकर अपने दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि आयोजित होने वाली परीक्षा में यदि किसी भी अधिकारी की लापरवाही संज्ञान में आती है तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस अधीक्षक हाथरस ने सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक ऑफिसर तथा केंद्र व्यवस्थापक को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि उनके द्वारा अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण कर यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि परीक्षा केंद्र पर सभी मूलभूत सुविधाएं एवं सीसीटीवी कैमरे एवं जैमर सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं, यदि कोई भी मूलभूत सुविधा, सीसीटीवी कैमरा एवं जैमर सुचारू रूप से काम नहीं कर रहा हो तो तत्काल उसको सही कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए । उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्र के एंट्री गेट पर एंट्री कराते समय इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर विशेष फोकस रखा जाए, कोई भी अभ्यर्थी अपने साथ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को परीक्षा केंद्र के अंदर न ले जा पाए, ताकि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न कराया जा सके।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर,क्षेत्राधिकारी यातायात,उपजिलाधिकारी, सैक्टर मजिस्ट्रेट,मुख्य अग्निशमन अधिकारी, केन्द्र व्यवस्थापक एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि परीक्षा केंद्र प्रभारी, आदि अधिकारीगण मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page