Hamara Hathras

17/09/2024 2:56 pm

Latest News

हाथरस 08 अगस्त । निपुण भारत मिशन के अंतर्गत जिला शिक्षा परियोजना समिति एवं शिक्षा विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं यथा निपुण भारत मिशन, एमडीएम, कायाकल्प आदि की समीक्षा बैठक कलेक्टेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी आशीष कुमार ने छात्रों की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विद्यालयों में मध्यान्हः भोजन बनाया जा रहा है वहां पर बीएसए एवं एबीएसए सुनिश्चित करें कि खाना बनाने में सिलेंडर का ही उपयोग किया जाए। उन्होंने समस्त एबीएसए को ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में अवशेष कार्यों की सूची ग्राम पंचायत एवं विद्यालयवार तैयार कर खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत को उपलब्ध कराने तथा खंड विकास अधिकारी/एडीओ पंचायत को विद्यालयों में कायाकल्प के तहत अवशेष कार्यों को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान यदि किसी प्रकार की अव्यवस्था पाई जाती है तो संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। जिलाधिकारी ने बी0एस0ए0 को पी0एम0श्री योजना के तहत चयनित विद्यालयों में प्रथम/द्वितीय चरण के तहत चल रहे कार्यों का मौका मुआयना कर प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने दिव्यांग बच्चों का चिन्हीकरण करते हुए शत प्रतिशत पंजीकरण कराने के साथ ही समर्थ एप पर डाटा फीड करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला विकास अधिकारी को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सादाबाद, खण्ड विकास अधिकारी सहपऊ को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सहपऊ तथा परियोजना निदेशक को मुरसान ब्लॉक में बनाये गये छात्रावास का निरीक्षण कर प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बी0एस0ए0 को आर0टी0ई0 के तहत चयनित बच्चों का संबंधित विद्यालयों में नामांकन शत प्रतिशत कराये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मिड्डे मील योजनान्तर्गत उपलब्ध कराये जा रहे भोजन की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। रोस्टर के अनुरूप छात्रों को मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निपुण भारत मिशन में लक्ष्य की प्राप्ति हेतु विद्यालयों में किये जा रहे कार्यों, विद्यालय स्तरीय गतिविधियों का क्रियान्वयन, ग्रामीण क्षेत्र व नगर क्षेत्र के 1 से 19 पैरामीटर्स पर विद्यालयों के संतृप्तीकरण/असंतृप्तीकरण, विद्यालयों में पेयजल की गुणवत्ता की जाँच, जल जीवन मिशन के अंतर्गत विद्यालयों में नल जलापूर्ति की प्रगति एवं उनके सत्यापन की स्थिति, विद्युत कनैक्शन, कम्पोजिट ग्रांट में उपभोग की स्थिति का विवरण, प्रेरणा एप, डी0बी0टी0 के माध्यम से धनराशि प्रेषण की स्थिति, जनपद में नामांकन एवं आधार वेरीफिकेशन की स्थिति, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में छात्राओं का नामांकन तथा एम0डी0एम0 के तहत मध्यान्ह भोजन के वितरण, रसोईया मानदेय व परविर्तन लागत के वितरण की स्थिति, खाद्यान की उपलब्धता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिलाधिकारी ने मध्यान्ह भोजन का वितरण निर्धारित मीनू के आधार पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिन विद्यालयों में ऐजेंसी के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। उस भोजन की गुणवत्ता की समय-समय जाँच कराने के निर्देश दिए।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल सात विकास खण्ड तथा दो नगर क्षेत्र कार्यालय है जो खण्ड शिक्षा अधिकारी के नियंत्रणाधीन होता है। वर्तमान में जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के कुल 1236 परिषदीय विद्यालय हैं जिनमें 767 प्राथमिक विद्यालय, 204 उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं 265 संविलियन विद्यालय है। इसके अलावा जनपद में विकास खण्ड-सासनी के अतिरिक्त सभी विकास खण्डों में कुल 6 कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय भी है तथा 20 सहायता प्राप्त विद्यालय है। संविदा पर कार्यरत कुल 270 अनुदेशक और 1318 शिक्षा मित्र है। जनपद के परिषदीय विद्यालयों में कुल 116146 बच्चे नामांकित हैं। जनपद में छः कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित हैं। शिक्षण सत्र में 550 छात्राओं का नामांकन किया गया है।

बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page