दिल्ली 17 सितंबर । दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम से पर्दा उठ गया है। आप विधायक दल की बैठक में अरविंद केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। बता दें कि अरविंद केजरीवाल आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे।
इस पूरे मामले पर आतिशी ने कहा कि केजरीवाल जी ने मुझ पर भरोसा किया। मुझे विधायक बनाया। मुझे मंत्री बनाया और आज मुख्यमंत्री बनने की जिम्मेदारी दी है। मैं खुश हूं कि मुझ पर केजरीवाल जी ने मुझपे इतना भरोसा किया है, लेकिन जितना सुख आज मेरे मन है, उससे ज्यादा दुख भी है। दुख इसलिए कि दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री मेरे बड़े भाई अरविंद केजरीवाल आज इस्तीफा दे रहे हैं। मैं आज जरूर यह कहना चाहती हूं कि दिल्ली का एक ही मुख्यमंत्री है और उस मुख्यमंत्री का नाम अरविंद केजरीवाल है।