Hamara Hathras

07/05/2024 3:27 am

Latest News

हाथरस 28 अप्रैल । जनपद में आगामी बारिश के समय में बाढ़ की सम्भावनाओं को ध्यान में रखते हुए बाढ़ सुरक्षात्मक तैयारियों के बारे में विस्तार से विचार विमर्श किया गया। बैठक में सभी विभागों ने अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित की जाने वाली कार्यवाही के बारे में जानकारी दी। अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विभाग को नदियों व नहरों की देखभाल करने एवं वर्षा से पूर्व जनपद हाथरस के नालों की सफाई कराने के निर्देश दिये गये। अन्य सभी विभागों को भी को बाढ़ से पूर्व अपनी समस्त तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। जिसमें वर्षाकाल में किसी भी प्रकार की विषम परिस्थिति से बचा जा सकें। साथ ही हीटवेब (लू) से बचने के लिए भी सभी को निर्देश दिये गये। इस मौके पर सिंचाई विभाग के एक्सईएन बलजीत सिंह, बिजली विभाग, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान विभाग, नलकूप विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ विभाग, पशुपालन विभाग, आपदा विशेषज्ञ सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts