Hamara Hathras

07/05/2024 11:30 pm

Latest News

सिकंदराराऊ (हसायन) 19 अप्रैल । कस्बा के मोहल्ला किला खेडा स्थित प्राचीन बगीची श्री हनुमान जी महाराज के मंदिर परिसर में सभी सरकारी व अर्द्ध सरकारी शिक्षण संस्थानो के छात्र छात्राओं के द्वारा शुक्रवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वीप हाथरस के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गई।मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ तहसील सिकन्द्राराऊ के प्रभारी उपजिलाधिकारी उप निर्वाचन अधिकारी राजबहादुर सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।मतदाता जागरूकता रैली के कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओ के द्वारा कस्बा के बाजार व गली मुहल्लों में पहुंचकर लोकसभा के मतदान वाले दिन सात मई को मतदान करने का आहवान किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रधानाचार्य आरपी शर्मा ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि अठारह वर्ष तक की आयु पूरी करने वाले युवा वर्ग के मतदाताओ के अलावा अन्य सभी उम्र वर्ग के मतदाता सात मई को सभी कार्य छोडकर पहले मतदान केन्द्र पर पहुंचकर देश में सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदाता साक्षरता होने का अवसर मिल रहा है उसे कतई न चूके। छात्र-छात्राओं के द्वारा मतदान वाले दिन सात मई को आधी रोटी खाए बिना ही सबसे पहले मतदान करने की अपील की।मतदाता जागरूकता रैली में प्रधानाचार्य आरपी शर्मा, खंड शिक्षाधिकारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, खंड विकास अधिकारी नीरज गर्ग, प्रधानाचार्य मुकेश कन्नौजिया, परमानंद सविता, प्रधानाध्यापक जितेन्द्र कुमार सिंह, हरिओम सिंह, गिर्राज किशोर सहित तमाम शिक्षण संस्थानों के शिक्षक गुरू मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts