Hamara Hathras

19/05/2024 4:04 am

Latest News

हाथरस 18 अप्रैल । आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में जिला स्तरीय रेडक्रॉस सोसाइटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला स्तरीय रेडक्रॉस सोसाइटी के पुनर्गठित सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मंजीत सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश गोयल, जिला अध्यक्ष केमिस्ट एसोसिएशन दाऊदयाल, लायंस क्लब अशोक कपूर, जीएचएस गजेंद्र पाल, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि भवन प्रकाश, बागला इंटर कॉलेज के डॉ. आरके दीक्षित तथा वरिष्ठ कोषाधिकारी सतीश कुमार द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में जिला रेडक्रॉस समिति के पुनर्गठन पर सूचित किए जाने पर चर्चा हुई। वहीं जिला रेडक्रॉस सोसाइटी हेतु फंड एकत्रित करने, आजीवन सदस्य बनाए जाने, टीबी व एचआईवी मरीजों को गोद लिए जाने तथा रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रचार-प्रसार हेतु सम्राट ग्रुप द्वारा रक्तदान के लिए प्रेरित किए जाने पर चर्चा हुई।

बैठक में सर्वसम्मति से सभी विद्यालयों में रेडक्रॉस विंग की स्थापना का निर्णय लिया गया, जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी को 10 रुपए का सहयोग करने हेतु अपेक्षा की गई है। प्रत्येक विद्यार्थी को इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी का एक स्टीकर उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे जनपद में रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रति जागरूकता बढ़ेगी तथा अधिक से अधिक विद्यार्थी तथा आम नागरिक रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर आकर्षित होंगे। विद्यालयों में मैजिक शो तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया, जिससे प्राप्त धनराशि का कुछ भाग रेडक्रॉस सोसाइटी में जमा किया जाएगा।

बैठक में अधिक से अधिक आजीवन सदस्य बनाने हेतु जन समुदाय को प्रेरित करने का निर्णय लिया गया। कोई भी व्यक्ति एक हजार रुपए जमा करके रेड क्रॉस सोसाइटी का आजीवन सदस्य बन सकता है ।विद्यालय तथा अन्य कार्यालय में फर्स्ट एड प्राथमिक उपचार के बारे में प्रशिक्षण दिए जाने का निर्णय लिया गया, जिससे आकस्मिकता की स्थिति में रोगी को फर्स्ट एड देकर निकट के चिकित्सालय में पहुंचा जा सके । रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों द्वारा टीबी एवं एचआईवी रोगियों को गोद लेकर उनका उपचार करने की भी अपेक्षा की गई। बैठक में इच्छुक संस्थाओं का व्यक्तियों द्वारा रक्तदान शिविर लगाने हेतु प्रेरित करने का निर्णय लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts