Hamara Hathras

12/05/2024 11:22 pm

Latest News

हाथरस 28 अप्रैल । शहर के सीयल खेड़ा स्थित संत आश्रम से आज डॉ. बीआर आंबेडकर की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा का उद्घाटन राज्यसभा  सांसद रामजीलाल सुमन ने किया। इस मौके पर आयोजकों ने रामजीलाल सुमन का भव्य स्वागत किया। शोभायात्रा में दर्जनों झांकियां शामिल थीं, जिनमें समाज के महापुरुषों के छविचित्र भी लगाए गए।  शहर में जगह-जगह शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में डॉ. आंबेडकर के अनुयायी व अन्य लोग शामिल थे। शहर के सीयल खेड़ा से शोभायात्रा शुरू होकर चामड़ गेट, सादाबाद गेट, नयागंज, मोती बाजार, आगरा रोड, घास मंडी, घंटाघर, बैनीगंज, कमला बाजार, बागला मार्ग, सासनी गेट, गांधी पार्क आदि मुख्य मार्गों से गुजरी। शोभायात्रा का अलीगढ रोड स्थित आंबेडकर पार्क पर समापन होगी। देर रात तक शहर में शोभायात्रा की धूम रही। शोभायात्रा में बाबा साहब के जीवन से संबधित झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में कई डीजे गाड़ियां भी शामिल रहीं। इन सभी पर दलित चेतना से ओतप्रोत संदेश व संगीत प्रसारित हो रहा था। शोभायात्रा का शहर में कई स्थान-स्थान पर भव्य स्वागत किया गया। वहीं शोभायात्रा में हाथरस, बरेली, सहारनपुर सहित विभिन्न स्थानों के आधा दर्जन बैंड भी शामिल रहे। जगह-जगह खाने-पीने के स्टॉल भी लगाए गए।

फोटो : शोभायात्रा में शामिल झांकियां।

 

फोटो : शोभायात्रा के दौरान लोगों को सम्बोधित करते राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन।

इस दौरान शोभायात्रा अध्यक्ष योगेश कुमार ओके, संयोजक पंकज प्रेमाकर, सह संयोजक डॉ राहुल सिंह, अमन सिंह, अभिषेक सोलंकी, आनन्द आर्यन, बसपा प्रत्याशी हेमबाबू धनगर, सपा प्रत्याशी जसवीर वाल्मीकि, सादाबाद विधायक प्रदीप चौधरी, कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य, आप जिलाध्यक्ष डॉ अजय भारती, राहुल सिंह, ब्रजमोहन राही, दिनेश देशमुख, पूर्व चेयरमैन अगमप्रिय सत्संगी जी, रामवीर सिंह भैया जी, केसी निराला, शौबी कुरैशी, पप्पू प्रकाशजी, उमाशंकर भारती, दयाराम शीतल, रामनिवास कांटे वाले, योगेंद्र भाई काले कांटे वाले, डॉ प्रवीन भारती, कुलदीप सिंह, राजपाल पुनियाँ, सभासद अजय राज, विश्वनाथ प्रताप सिंह बंटी भैया, राजू भाई गैस वाले, मुन्नालाल सन्त, चेतन्य प्रकाश, राकेश सुमन, प्रकाश चंद गौतम, तिलक सिंह, सुरेश बाबू प्रवेश, जय प्रकाश, विजय कुमार, वीरपाल सिंह, दीपक सिंह, सुनीता सिंह, रेनू सागर, नीलम सिंह, विजय लक्ष्मी, सुषमा सिंह, माधुरी सिंह, सतेंद्र कुमार, राहुल कुमार, करन कुमार, हरेन्द्र सिंह के अलावा बड़ी संख्या में बाबा साहब के अनुयायियों, गणमान्य व्यक्तियों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts