श्री श्याम बिहारी जी अग्रवाल (रंग वाले)
(05 मई 1959 – 31 जनवरी 2013)
आपकी सत्यनिष्ठा, दूरदर्शिता और उदारता ही हमारी विरासत है, जिसका यश सालों साल और बढ़ता रहेगा। आप सदा हम सभी के मार्गदर्शक रहेंगे।
अश्रुपूरित नेत्रों से आपकी याद करते हुए आपसे विनती है कि हम सभी को इतनी शक्ति प्रदान करें कि धर्म और कर्म के मार्ग पर हम कभी विचलित ना हो।
आप हमारे हृदय एवं विचारों में सदैव जीवित रहेंगे आपके दिखाए हुए पद की ओर अग्रसर समस्त परिवारजन मित्र एवं स्टाफ।
प्रतिष्ठान
कॉक ब्रांड मुर्गा (रंग एवं गुलाल), मेवा बाइट ड्राई फ्रूट, गोपाल बांधानी हींग

















