
हाथरस 31 जनवरी । सासनी थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर जाति विशेष के खिलाफ अभद्र और भड़काऊ टिप्पणी करने का गंभीर मामला सामने आया है। जागरूक ग्रामीणों ने एकजुट होकर क्षेत्रीय पुलिस को लिखित शिकायत सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में उल्लेख किया गया है कि ग्राम नगला गढू निवासी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगातार ऐसी पोस्ट साझा की जा रही हैं। ये पोस्ट समाज में जातिगत वैमनस्य और आपसी कड़वाहट पैदा करने वाली हैं। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि आरोपी द्वारा प्रसारित की जा रही आपत्तिजनक सामग्री से क्षेत्र का सांप्रदायिक और सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की प्रबल आशंका है। ग्रामीणों ने इस कृत्य को कानूनन दंडनीय अपराध बताते हुए पुलिस प्रशासन से समय रहते उचित कदम उठाने का आग्रह किया है, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। इस दौरान मनोज पाठक, सुरेश चंद, कोमल पाठक, अनूप पाठक, देवेन्द्र शर्मा, विकास शर्मा, प्रदीप शर्मा, संचित उपाध्याय, प्रेम शर्मा और राघव शर्मा सहित दर्जनों ग्रामीणों ने इस मामले में संज्ञान लेकर आरोपी के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने की अपील की है। पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है। सासनी कोतवाली क्राइम प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि मामले में शिकायत प्राप्त हुई है जिसके आधार पर जांचा पड़ताल की जा रही है।
















