
हाथरस 30 जनवरी । समाजसेवी रामगोपाल दीक्षित ने जन सूचना अधिकारी/अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद हाथरस के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि सूचना अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत उन्होंने हाथरस शहर के मौहल्ला वैभव नगर (नगला धनसिंह) की सड़क की चौड़ाई आदि से संबंधित जानकारी मांगी थी, लेकिन जनसूचना अधिकारी ने सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराईं और न ही किसी कार्यवाही की जानकारी दी। समाजसेवी रामगोपाल दीक्षित ने इस पर प्रथम अपीलीय अधिकारी/अपर जिलाधिकारी न्यायिक हाथरस के पास अपील की। इसके बावजूद जनसूचना अधिकारी द्वारा जानकारी जान-बूझकर उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। इस संबंध में रामगोपाल दीक्षित ने अब राज्य सूचना आयोग, प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश और जिलाधिकारी हाथरस को पत्र लिखकर विधिक, विभागीय और दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है। समाजसेवी का कहना है कि सूचना न मिलने से सार्वजनिक हित और पारदर्शिता प्रभावित हो रही है।

















