
हाथरस 30 जनवरी । हाथरस जिले के कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव महौ में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हैं,कि उन्होंने एक परिवार द्वारा छेड़खानी का विरोध करने पर जमकर उत्पात मचाया।हाथों में लाठी डंडे लेकर परिवार पर हमला कर दिया और घरों की छत से पथराव शुरू कर दिया।अचानक हुई मारपीट की घटना से इलाके में अफरा तफरी मच गई।वही लोगो ने घटना की सूचना इलाका पुलिस को दे दी। मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र महो गांव की एक महिला के साथ हुई छेड़खानी का जब परिजनों ने विरोध किया, तो दबंग आगबबूला हो गए। देखते ही देखते आरोपियों ने लाठी-डंडों से लैस होकर पीड़ित परिवार पर हमला बोल दिया और उनके साथ बेरहमी से मारपीट की। हंगामे का आलम यहीं नहीं थमा; दबंगों ने इसके बाद घर की छत पर चढ़कर पथराव शुरू कर दिया। अचानक हुए इस पथराव से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस पूरी वारदात का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दबंग खुलेआम मारपीट और पथराव करते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद सहमे हुए पीड़ित परिवार ने थाना जंक्शन पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायत दर्ज कर ली है और वायरल वीडियो व साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

















