
हाथरस 29 जनवरी । कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी अतुल वत्स ने संबंधित विभागों की खराब रैंकिंग सुधारने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में सिंगल यूनिट वाले राशन कार्डधारकों की पहचान की जाए और अपात्र श्रेणी के व्यक्तियों को चिन्हित कर अभियान चलाया जाए। उन्होंने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ फैमिली आईडी बनवाने का निर्देश भी दिया। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत अपेक्षित सुधार सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए और छूटे हुए व्यक्तियों की फैमिली आईडी शीघ्र जनरेट करने के लिए अभियान चलाने को कहा। इसके अलावा दशमोत्तर छात्रवृत्ति में लंबित आवेदनों पर कार्रवाई और युवा उद्यमी योजना में सुधार लाने के निर्देश भी दिए, ताकि विभाग की रैंकिंग प्रभावित न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनपद की रैंकिंग खराब होने की स्थिति में संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।














