
हाथरस 29 जनवरी । नगर में प्रशासनिक टीम ने एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया, जिसमें बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। अभियान के दौरान दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त किया गया और कई दुकानदारों के चालान काटे गए। जानकारी के अनुसार, आज प्रशासन ने मुरसान गेट से अतिक्रमण हटाना शुरू किया, जो घंटाघर, नजिहाई, सराफा बाजार, पत्थर बाजार और नयागंज तक पहुंचा। भारी पुलिस बल की मौजूदगी के कारण किसी भी अप्रिय घटना से बचाव किया गया। उप जिलाधिकारी सदर राज बहादुर ने बताया कि नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे स्वयं सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण हटाएं, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान एसडीएम सदर राज बहादुर, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रोहित कुमार सिंह, सफाई निरीक्षक मुजाहिद हुसैन, कर निरीक्षक, नजूल निरीक्षक यशराज सिंह सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही।














