
हाथरस 28 जनवरी । जेटीआरआई लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश विनय कुमार की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय हाथरस में समस्त न्यायिक अधिकारियों के सतत अधिगम हेतु वातावरण निर्मित किए जाने के उद्देश्य से एक जानकारीपरक सत्र आयोजित किया गया। यह सत्र जनपद न्यायालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सिविल जज (वरिष्ठ प्रभाग) आकांक्षा गर्ग एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस अनु चौधरी द्वारा न्यायालय अमीन की भूमिका, दायित्व एवं कार्यप्रणाली के संबंध में समस्त न्यायिक अधिकारियों को विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने अमीन की कार्यवाही से जुड़े विभिन्न प्रक्रियात्मक एवं व्यावहारिक पहलुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का उद्देश्य न्यायिक अधिकारियों को न्यायालय अमीन की भूमिका को बेहतर ढंग से समझाना तथा न्यायिक कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाना रहा। इस अवसर पर जनपद न्यायालय, हाथरस के समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।















