
हाथरस 28 जनवरी । आज शहर के बेनीगंज स्थित वैश्य एकता संस्थान उत्तर प्रदेश के कार्यालय में महान स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत माता के सपूत पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की जयंती श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनकी छवि चित्र पर माल्यार्पण कर वैश्य बंधुओं द्वारा उन्हें नमन किया गया। जयंती कार्यक्रम में उपस्थित वैश्य बंधुओं को संबोधित करते हुए संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपुल सिंघानिया ने कहा कि लाला लाजपत राय जी का देश की आज़ादी में योगदान अविस्मरणीय है, जिसे राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के लिए यह गर्व का विषय है कि ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी का जन्म वैश्य कुल में हुआ। वैश्य समाज ने सदैव राष्ट्र निर्माण एवं भारत माता के गौरव को ऊँचा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि लाला लाजपत राय जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा देश की आज़ादी में दिए गए योगदान से वर्तमान एवं आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलती है। इसी प्रेरणा के बल पर वैश्य समाज भारत को विश्व पटल पर अग्रणी बनाने के लिए और अधिक तत्परता से कार्य करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि लाला लाजपत राय जी ने देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के उद्देश्य से पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना की थी, जो आज देशभर में हजारों शाखाओं के माध्यम से जनता की सेवा कर रहा है। इस अवसर पर लाला लाजपत राय जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष विपुल सिंघानिया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन सिंघल, राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप बंसल, शहर मंत्री मयंक अग्रवाल, शहर उपाध्यक्ष राजीव सिंघल, संदीप गोयल एडवोकेट, कार्तिक वार्ष्णेय सहित अन्य वैश्य बंधु उपस्थित रहे।















