
हाथरस 28 जनवरी । सेठ पीसी बागला महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ध्वजारोहण महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर महावीर सिंह छौंकर एवं विधायक अंजुला माहौर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर राजेश कुमार (हिंदी) ने निदेशक उच्च शिक्षा, प्रयागराज के संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर के. एन. त्रिपाठी द्वारा किया गया। वहीं प्रोफेसर सुनंदा महाजन ने देशभक्ति से ओत-प्रोत कविता पाठ प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. पप्पू चौधरी के निर्देशन में एनसीसी कैडेट्स द्वारा आकर्षक परेड निकाली गई, जिसे उपस्थितजनों ने सराहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर चंद्रशेखर रावल, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, प्रोफेसर पी.के. शर्मा, मोहम्मद दानिश, डॉ. सत्यदेव पचौरी, डॉ. एम.पी. सिंह, डॉ. कमलेश कुशवाहा, डॉ. दीपा ग्रोवर, डॉ. डी.के. दीक्षित सहित अरुण, राजीव, कुलप्रकाश, रेखा, नीतू नागपाल एवं अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
















