
हाथरस 28 जनवरी । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मध्यस्थता केंद्र में आज जनपद न्यायाधीश के मार्गदर्शन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनु चौधरी की अध्यक्षता में चल रहे मध्यस्थता अभियान-2.0 के अंतर्गत दो पक्षकारों के मध्य सफलतापूर्वक सुलह-समझौता कराया गया। इस अवसर पर मध्यस्थ अधिवक्ता हिरदेश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनु चौधरी की उपस्थिति में दोनों पक्षकारों की समस्याओं को गंभीरता एवं धैर्यपूर्वक सुना गया। उन्हें आपसी संवाद के लिए प्रेरित किया गया तथा विश्वास एवं सहयोग की भावना के आधार पर समझौते की स्थिति तक पहुँचाया गया। कुशल मध्यस्थता के माध्यम से दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवाद का सौहार्दपूर्ण समाधान संभव हो सका। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनु चौधरी ने कहा कि मध्यस्थता विवादों के निस्तारण का सबसे प्रभावी एवं सहज माध्यम है। यह प्रक्रिया न केवल समय एवं धन की बचत करती है, बल्कि समाज में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने में भी सहायक सिद्ध होती है। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का निरंतर प्रयास है कि अधिकाधिक वादों का निस्तारण मध्यस्थता के माध्यम से कराया जाए, जिससे जनसामान्य को शीघ्र एवं सुलभ न्याय उपलब्ध कराया जा सके।















