Hamara Hathras

Latest News

मथुरा 27 जनवरी । आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के शिक्षण संस्थानों केडी विश्वविद्यालय, के.डी. डेंटल कॉलेज, के.डी. कॉलेज ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंस, राजीव इंटरनेशनल स्कूल, राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट, राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी, जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में छात्र-छात्राओं के देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रमों के बीच 77वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। सभी शिक्षण संस्थान प्रमुखों ने ध्वजारोहण कर छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस की महत्ता बताते हुए उन्हें राष्ट्र विकास का संकल्प दिलाया। कुलाधिपति डॉ. रामकिशोर अग्रवाल एवं उप-कुलाधिपति मनोज अग्रवाल ने सभी प्राध्यापकों-चिकित्सकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं। कुलाधिपति डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि यह दिन संविधान के व्यवहार में आने और भारत के संवैधानिक गणराज्य बनने का प्रतीक है। डॉ. अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि गणतंत्र दिवस पर ‘स्व’ से ऊपर उठकर ‘सर्व’  यानी राष्ट्र के विकास का संकल्प लें।

उप-कुलाधिपति मनोज अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि परम्परा और आधुनिकता के संगम पर खड़े होकर युवा अपनी ऊर्जा की शक्ति का उपयोग करके, केवल गणतंत्र दिवस पर ही नहीं बल्कि हर दिन न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व पर आधारित समाज का निर्माण करें। श्री अग्रवाल ने कहा कि इस महत्वपूर्ण दिन का जश्न मनाते हुए, हम राष्ट्र सब राष्ट्र उत्थान का संकल्प लें। हम सब जब तक पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करेंगे तब तक राष्ट्र का विकास नहीं हो सकता।

केडी विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ. मनेष लाहौरी ने राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रध्वज फहराकर छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता और अखंडता को मजबूत करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि न्याय, आजादी, समानता और भाईचारा हमारे संविधान का मूल हैं, इनके बिना हम देश के विकास की बात नहीं सोच सकते। युवा हमारे देश का भविष्य हैं, वह अपनी सकारात्मक सोच से राष्ट्र का कायाकल्प कर सकते हैं। गणतंत्र दिवस समारोह में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम पेश किए। छात्राओं ने राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत गीत सुनाकर जहां माहौल में राष्ट्रभक्ति का जोश भरा वहीं छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों से संविधान की ताकत और उसकी अहमियत का अहसास कराया।

प्राचार्य और डीन डॉ. आर.के. अशोका ने केडी मेडिकल कॉलेज की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कुलाधिपति डॉ. रामकिशोर अग्रवाल और उप कुलाधिपति मनोज अग्रवाल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि केडी विश्वविद्यालय अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शोध कार्यों से शिक्षा के क्षेत्र में नए प्रतिमान स्थापित करेगा, ऐसा उन्हें पूरा विश्वास है। डॉ. अशोका ने मेधावी छात्र-छात्राओं से सफलता के इस क्रम को अनवरत जारी रखने का आह्वान किया। प्राचार्य और डीन डॉ. आर.के. अशोका, कुलसचिव डॉ. विकास कुमार अग्रवाल, मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ. अम्बरीश कुमार, विभागाध्यक्ष मेडिसिन डॉ. मंजू पांडेय, विभागाध्यक्ष महिला एवं प्रसूति रोग डॉ. वी.पी. पांडेय आदि ने मेधावी मेडिकल छात्र-छात्राओं तथा उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता-उप विजेताओं को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। विभागाध्यक्ष नेत्र रोग डॉ. अमित कुमार जैन, उप कुल सचिव हेमा जोशी, मुख्य लेखाधिकारी लव अग्रवाल आदि ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

राजीव इंटरनेशनल स्कूल में ध्वजारोहण स्कूल की प्राचार्या प्रिया मदान ने किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का दिल जीता। के.डी. डेंटल कॉलेज में प्राचार्या और डीन डॉ. नवप्रीत कौर ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत की गरिमा और सम्प्रभुता को बनाए रखना हम सबका कर्तव्य है। जीएल बजाज की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने ध्वजारोहण के बाद छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि राष्ट्रीयता की भावना का प्रदर्शन करने की बजाय हमें मुल्क के विकास का संकल्प लेना चाहिए। राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के निदेशक डॉ. हिमांशु चोपड़ा ने कहा कि गणतंत्र दिवस प्रत्येक भारतीय को महापुरुषों के आदर्शों पर चलने की नसीहत देता है। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को कम से कम एक बार अपने संविधान का वाचन अवश्य करना चाहिए। हमारे संविधान में क्या लिखा है, इसका ज्ञान युवा पीढ़ी को जरूर होना चाहिए। के.डी. कॉलेज ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंस में ध्वजारोहण प्राचार्या एन.पी. चानू ने किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि अब हम अपने राष्ट्रीय पर्व तो मनाते हैं लेकिन उसमें औपचारिकता दिखती है। आज आवश्यकता अपने कुविचार व कुसंस्कारों के खिलाफ लड़ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page