
हाथरस 23 जनवरी । श्यामकुंज स्थित एमएलडीवी पब्लिक इण्टर काॅलेज में बसंत पंचमी के अवसर पर रंगारंग, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य-आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त, पूर्व प्रधानाचार्या शैलकान्ता गुप्ता, प्रधानाचार्या पूनम वाष्र्णेय, प्रशासनिक प्रमुख हर्षित गुप्ता (एड) द्वारा माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना कर किया गया। ज्ञान और विद्या की देवी माँ सरस्वती को समर्पित इस दिन का महत्व बतलाते हुये संस्था के डायरेक्टर व डी0आर0बी0 इण्टर काॅलेज के पूर्व प्रधानाचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्त ने कहा कि पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की, उस समय जीवन तो था, परन्तु स्वरों का अभाव था। सृष्टि को स्वरों से सुसज्जित करने के लिये आज के ही दिन माँ सरस्वती का आवाहन किया गया था। माँ सरस्वती ज्ञान, संगीत और कला की देवी है। सरस्वती पूजा केवल धार्मिक, अनुष्ठान नहीं, बल्कि ज्ञान और संस्कृति के प्रति श्रद्धा व्यकत् करने का अवसर है।
नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों कार्तिक, वेदिका, किंजल, कुबेर, दक्ष, उर्मी, प्रेरणा, मानवी, तपेन्द्र, त्रिशिका, युक्ती, आरूही, त्रियांशु, वेदांश, पीयुष, योगेश, रोहित, सक्षम, पूर्णिमा, आराध्या, आध्या आदि द्वारा बसंती रंग के फूलों से मन-मोहक आकृतियां बनायी गयीं।
आराध्या, काजल, प्रविका, आकृति, प्रियांशी, निकुंज आदि द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयीं। इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त द्वारा सर्टीफिकेट एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन कार्डिनेटर डाॅ0 रेखा जादौन द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उप-प्रधानाचार्य शाजिया रफीक खान, प्राची शर्मा, मुस्कान शर्मा, निधि शर्मा, रिया जैन, ज्योति शर्मा, प्रियंका जैन, निधि अरोरा, संजय मिश्रा, बबिता भारद्वाज, हिमांशु वाष्र्णेय, हर्ष सिंघल, कृष्ण कुमार कौशिक, शिवानी, गीता गौतम, अनुराग खान, डाॅ0 ललित नारायन, मौ0 दानिश, सुनीता राय, अंकित वाष्र्णेय, अंकित गुप्ता, शिल्पी शर्मा, पिं्रयंका जैन, अल्पना राठी, सारिका सोनी, ललिता, सोनिया, प्रिया गहलौत, कुनाल कटारा, प्रियंका वाष्र्णेय, कोमल अग्रवाल, जीतू अरोरा, जितेन्द्र कुमार, रवेन्द्र कुमार शर्मा, पुनीत वाष्र्णेय, पुनीत कुमार गुप्ता, सत्यवती, श्याम सिंह का सहयोग रहा। अन्त में संस्था के डायेरक्टर गुप्त ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।














