
हाथरस 23 जनवरी । कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव झींगुरा निवासी पंकज कुमार पुत्र श्यामवीर सिंह के खेत पर झटका मशीन लगी हुई है। शाम को करीब 6 बजे गांव खेडा परसौली निवासी अजीत पु़़़त्र बसंतलाल व प्रदुम्मन, राम अपना कनेक्शन लगा लेते हैं। जिसका विरोध किया तो उसी बात पर सभी ने मिलकर लाठी, सरिया, डंडों से मारपीट और गाली-गलौज की। हंगामा व शोर सराबा सुन कर आस पास के लोग इकट्ठा हो गये। जिन्हे देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये वहां से भाग गये। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।














