
हाथरस 23 जनवरी । पति के अपनी सहकर्मी से अवैध संबंध हैं, पत्नी के साथ मारपीट करता है। यह आरोप कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के एक गांव में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने पति व ससुराल के लोगों पर लगाया है। दहेज व शारीरिक उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली सिकंदराराऊ क्षे़त्र के एक गांव निवासी युवती की शादी वर्ष 2023 में सिकंदराराऊ क्षेत्र के ही रहने वाले एक गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। पिता ने शादी में लगभग 10 लाख रूपये खर्च किये थे। शादी के समय से ही पति व उसका भाई, भाभी दिये गये दान दहेज से संतुष्ट नही हुये और विवाहिजा को तरह तरह के ताहिने देते हुये कहने लगे कि लड़का कम्प्यूटर इंजीनियर है अच्छी खासी तनख्वाह मिलती है और अतिरिक्त दहेज में बुलट मोटर साईकिल की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर विवाहिता को तंग व परेशान करने लगे और जरा जरा सी बात पर गाली गलौज व मारपीट करने लगे। विवाहितायह सोच कर कि कुछ समय बाद सब कुछ ठीक हो जावेगा इन लोगो के अत्याचारों को सहन करती रही। पति गुडगांव में नौकरी करता है। शादी के कुछ महीने बाद से ही उसने विवाहिता की तरफ से मुंह मोड लिया। उसके मोबाइल नम्बर को भी ब्लाॅक कर दिया और गांव में आना लगभग बन्द कर दिया। अपने भाई के साथ गुडगांव मौसी के यहां गई और पति की गतिविधियों की जानकारी की तो पता चला कि उसने कम्पनी में ही उसके साथ काम करने वाली लड़की से सम्बन्ध बना लिये हैं और उसी को साथ लेकर रहता है। इस बात का विरोध किया तो पति व उसके साथ रहने वाली युवती नेे मारपीट की। इसकी शिकायत गुडगांव में पुलिस से की, उसके बाद विवाहिता अपनी ससुराल आ गई, वहां जेठ, व जिठानी ने भी मारपीट की और कहा कि हम अपने भाई की शादी उसी युवती से करायेंगे। स्त्रीधन छीनकर अपने पास रख लिया और उसे घर से बाहर निकाल दिया, तब से लेकर आज तक पति ने कोई खोज खबर नहीं ली है। अब इस मामले में मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस जांच में जुटी है।














