
हाथरस 23 जनवरी । ब्राह्मण महासभा एवं माँ शारदे मीरा म्यूजिकल ग्रुप के संरक्षण में विप्र महिला महासभा हाथरस के तत्वावधान में बसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन माँ शारदे की आराधना, संकीर्तन एवं प्रसादी के साथ आज वसुंधरा कॉलोनी स्थित कम्युनिटी हॉल में अत्यंत भव्यता एवं दिव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्षा सीमा रामवीर उपाध्याय एवं हाथरस ब्लॉक प्रमुख पूनम पांडे की उपस्थिति रही। दोनों अतिथियों ने कार्यक्रम की भव्यता की सराहना करते हुए कहा कि बसंत पंचमी भारतीय संस्कृति का पावन पर्व है, जो समाज को शिक्षा, सद्भाव एवं नैतिक मूल्यों से जोड़ता है। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय अतिथियों द्वारा माँ शारदे एवं भगवान परशुराम जी के छवि चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद माँ शारदे की आराधना, संकीर्तन और प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम की भव्यता बनी रही। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. मीता कौशल, श्वेता अग्निहोत्री, उर्मिला शर्मा, राजेश दीक्षित, भावना जोशी, शालिनी तिवारी एवं कुसुम गौड़ उपस्थित रहीं। यह आयोजन महासभा के निदेशक डॉ. विकास शर्मा, फोकस ग्रुप प्रशांत शर्मा, संजय शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, बंटी भैया तथा ब्राह्मण महासभा के विशेष सलाहकार श्री कृष्ण बिहारी शर्मा के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की सफलता में कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती स्नेहलता शर्मा, सुषमा शर्मा, स्मृति पाठक, विनीता दुबे, प्रतिभा भारद्वाज एवं ललिता लवानिया का सराहनीय योगदान रहा। समापन के बाद ब्राह्मण महासभा रजिस्टर्ड हाथरस के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ‘योगा पंडित जी’ एवं महामंत्री श्री जय शर्मा ने सभी अतिथियों, आयोजकों एवं सहभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सैकड़ों विप्र महिलाएं उपस्थित रहीं।














