
हाथरस 23 जनवरी । पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित सांस्कृतिक उत्सव में बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल, हाथरस के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया है। विद्यार्थियों ने अपनी लोक-संस्कृति से जुड़ी ब्रज होली नृत्य शैली की मनमोहक प्रस्तुति देकर निर्णायकों और दर्शकों का दिल जीत लिया। इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने मंडल स्तर सहित कुल चार कठिन चरणों को पार करते हुए राज्य स्तर तक अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और विजेता घोषित हुए। अपनी जड़ों और परंपराओं से जुड़े इस नृत्य प्रदर्शन ने भारतीय संस्कृति की समृद्ध विरासत को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया। अब यह विजेता दल 24 जनवरी 2025 को लखनऊ में आयोजित ‘उत्तर प्रदेश दिवस महोत्सव’ में अपनी प्रस्तुति देगा, जहां वे पूरे प्रदेश के समक्ष ब्रज संस्कृति की झलक पेश करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उन्हें आशीर्वाद और प्रेरणा प्रदान की तथा आगामी लखनऊ कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दीं। विद्यालय परिवार में इस उपलब्धि को लेकर हर्ष और गर्व का माहौल है। इस नृत्य की कोरियोग्राफी विद्यालय की नृत्य शिक्षिका दीप्ति भारद्वाज द्वारा की गई, जिनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस विजेता दल में सुहानी सिंह, वृंदा शर्मा, आराध्या शर्मा, विदुषी राजावत, नविका अग्रवाल, राशि पोनिया, तिस्या अग्रवाल, आकृति सिंह, भव्यांशी रावत, दिया कौशिक, श्रेया सिंह एवं दृष्टि शर्मा शामिल है। विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और अभिभावकों ने सभी विद्यार्थियों को इस शानदार सफलता पर हार्दिक बधाई दी है।














