
हाथरस 23 जनवरी । बसंत पंचमी पर परंपरागत तरीके से ब्रज की देहरी हाथरस में प्रबंधक रामगोपाल आँधीवाल जी के निर्देशन में एवं डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अतुल आँधीवाल एड. के संयोजन में पंडित हरिशंकर शर्मा द्वारा पूजन कराकर किला गेट बड़ी होली पर होली का ढाढा विधिबत तरीके से रखा गया। सदियों से यह परंपरा आँधीवाल परिवार द्वारा चली आ रही है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डा0 ओ0पी0 शर्मा, संजीव आँधीवाल, राजू आँधीवाल, मनोज आँधीवाल एड. , धीरज वार्ष्णेय एड., आशू आँधीवाल, बाँकेविहारी अपना वाले, सीताराम मिश्रा, दिनेश पंडित, कैलाश चंद्र एड. आदि ने पूजा अर्चना की। किला गेट बड़ी होली ब्रज की देहरी हाथरस की सबसे बड़ी होली मानी जाती है और होलिका दहन के समय इस होली से हजारों की संख्या में लोग पूजा अर्चना करके यहाँ से होली की अग्नि ले जाकर अपने अपने घरों में होलिका दहन करते हैँ। ब्रज में बसंत पंचमी से मंदिरों में होली शुरु हो जाती है जो होली तक चलती है।














