
हाथरस 23 जनवरी । बसंत पंचमी के पावन अवसर पर जेसीआई हाथरस विक्ट्री ने आगरा रोड स्थित शिव मंदिर में आयोजित ग्यारह कन्याओं के सामूहिक विवाह उत्सव समारोह में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस मौके पर संस्था की ओर से कन्याओं को धनराशि एवं अन्य आवश्यक उपहार प्रदान किए गए। साथ ही संस्था की सदस्यों ने स्वयं भी जरूरत के सामान उपहार स्वरूप कन्याओं को दिए, जिससे समारोह की गरिमा और बढ़ी। कार्यक्रम में जेसीआई हाथरस विक्ट्री की अध्यक्ष जे.सी. रीना गुप्ता, जे.सी. नेहा गुप्ता, जे.सी. कोमल माहेश्वरी, जे.सी. मुक्ता वार्ष्णेय, जे.सी. ममता वार्णेय, जे.सी. नीतू अग्रवाल और जे.सी. श्वेता वार्णेय का विशेष रूप से सक्रिय योगदान रहा।














