
हाथरस 23 जनवरी । आज कलैक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के टीकाकरण से छूटे बच्चों को पूर्णतया प्रतिरक्षित करना तथा खसरा–रूबेला के मामलों को रोकने और MR कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु रणनीति पर चर्चा करना था। बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर बसंत अग्रवाल, ADM हाथरस ने की। उन्होंने सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और टीकाकरण अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए ठोस कदम उठाने पर बल दिया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव रॉय, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एम.आई. आलम, DPM बलवीर सिंह, डॉ. प्रीती रावत सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में यह भी चर्चा हुई कि टीकाकरण से छूटे बच्चों की सूची तैयार कर उन्हें घर-घर जाकर टीका लगाया जाए, साथ ही जागरूकता बढ़ाने के लिए समुदाय स्तर पर अभियान चलाए जाएं। MR कार्यक्रम की सफलता के लिए स्कूलों, स्वास्थ्य केन्द्रों और ग्राम स्तर पर विशेष प्रयास किए जाएंगे। इस प्रकार की बैठकों से जिले में प्रतिरक्षण कवरेज बढ़ाने और खसरा–रूबेला जैसी संक्रामक बीमारियों के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी।














